अक्टूबर में अब और 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, दिवाली से छठ पूजा तक; देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

अक्टूबर महीने में त्योहारों की काफी भरमार रहती है. इस महीने में दिवाली, भाईदूज, छठ पूजा और सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती जैसे बड़े त्योहार मनाए जाते हैं. ऐसे में इन त्योहारों की वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

अक्टूबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक Image Credit:

Bank Holidays October 2025: अगर आप अक्टूबर महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने जा रहे हैं, तो जाने से पहले यह जान लें कि किन तारीखों को बैंक बंद रहेंगे. अक्टूबर महीने में त्योहारों की काफी भरमार रहती है. इस महीने में दिवाली, भाईदूज, छठ पूजा और सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती जैसे बड़े त्योहार मनाए जाते हैं. ऐसे में इन त्योहारों की वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. चलिए जानते हैं कि 11 अक्टूबर के बाद इस महीने कितने दिन बैंक बंद रहेंगे और बैंक बंद होने पर अपना बैंकिंग का कामकाज कैसे निपटाएं.

11 अक्टूबर 2025 के बाद कितने दिन बंद हैं बैंक?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, महीने के प्रत्येक पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. वहीं, प्रत्येक रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं. इस महीने 12 अक्टूबर को रविवार, 25 अक्टूबर को चौथा शनिवार और 26 अक्टूबर को रविवार है, जब बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा,

बैंक बंद होने पर क्या करें?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, अक्टूबर 2025 में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे. हालांकि, इन दिनों में डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम पूरी तरह चालू रहेंगी. इसलिए कैश ट्रांजैक्शन या बैंक विजिट की योजना बनाने से पहले इन तारीखों को ध्यान में रखें.

इसे भी पढ़ें- मुकेश अंबानी से लेकर कुमार मंगलम तक, जानें कितना पढ़े-लिखे हैं देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन; कहां से सीखी बिजनेस की ABCD

Latest Stories

भारत के लिए वरदान बन सकता है अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर! टेक्सटाइल से इलेक्ट्रॉनिक्स तक में बढ़ेंगे एक्सपोर्ट के मौके

UTI Silver ETF Fund में निवेश पर लगा अस्थायी रोक, बाजार की चुनौतियों और चांदी की बढ़ती कीमतों का असर

मुकेश अंबानी से लेकर कुमार मंगलम तक, जानें कितना पढ़े-लिखे हैं देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन; कहां से सीखी बिजनेस की ABCD

निवेशकों के साथ अब नहीं होगा धोखा! SEBI और Google मिलकर ऐसे रोकेंगे फेक ब्रोकिंग ऐप्स का खेल

चीन पर नए अमेरिकी टैरिफ के बाद भारत रहे सतर्क, GTRI ने कहा- US ट्रेड डील में बरतें सावधानी

खूब फटते थे किचन के कूकर, इस शख्स ने 35 साल पहले बना दिया सुपर सेफ, सब कहने लगे जो बीवी से करे प्यार…