मुकेश अंबानी से लेकर कुमार मंगलम तक, जानें कितना पढ़े-लिखे हैं देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन; कहां से सीखी बिजनेस की ABCD

क्या आप जानते हैं कि देश के सबसे अमीर लोगों की पढ़ाई कितनी है? ये लोग बिजनेस के धुरंधर हैं, लेकिन डिग्री के मामले में कौन कितना आगे है, आइए जानते हैं. मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, रोशनी नडार मल्होत्रा, साइरस एस. पूनावाला और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे बिजनेस जगत के दिग्गजों की शिक्षा कितनी है.

कितना पढ़ें है भारत के अरबपति

भारत के अरबपतियों की दुनिया सिर्फ पैसों और बिजनेस तक सीमित नहीं है. हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से कई ने अपनी सफलता की शुरुआत कॉलेज की कक्षा से नहीं, बल्कि अधूरी डिग्रियों या अनोखे फैसलों से की. किसी ने स्टैनफोर्ड में पढ़ाई छोड़ी तो किसी ने हार्वर्ड से एमबीए किया. कुछ ने स्कूली पढ़ाई अधूरी छोड़ दी, तो कुछ ने डॉक्टरेट तक हासिल किया. M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, भारत के टॉप 10 सबसे अमीर लोगों की शिक्षा का सफर बताता है कि सफलता के रास्ते एक जैसे नहीं होते. आइए जानते हैं देश के इन टॉप अरबपतियों ने कितनी पढ़ाई की है.

मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 9.55 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ भारत के सबसे अमीर शख्स हैं. उन्होंने हिल ग्रेंज हाई स्कूल से पढ़ाई की और मुंबई यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में स्नातक किया. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए शुरू किया था, लेकिन बीच में छोड़कर पिता धीरूभाई अंबानी के साथ बिजनेस संभालने लगे.

गौतम अदाणी

अहमदाबाद के शैठ चिमनलाल नागिंदास विद्यालय से अपनी स्कूल की पढ़ाई के बाद गौतम अदाणी ने गुजरात यूनिवर्सिटी में कॉमर्स में दाखिला लिया, लेकिन दूसरे साल ही पढ़ाई छोड़ दी. वह शुरू से ही कारोबार की तरफ झुके और खुद का बिजनेस खड़ा किया.

रोशनी नादर मल्होत्रा

एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए किया है.

साइरस एस. पूनावाला

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस पूनावाला ने पुणे के बिशप स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा और 1966 में बीएमसीसी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. उसके बाद 1988 में पुणे यूनिवर्सिटी से पीएचडी की. इसके अलावा ऑक्सफोर्ड और यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स ने उन्हें मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया है.

कुमार मंगलम बिड़ला

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया और लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए किया. वह चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं और लंदन बिजनेस स्कूल के ऑनरेरी फेलो रह चुके हैं.

निरज बजाज

कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल के बाद उन्होंने मुंबई के सिडनहैम कॉलेज से बी.कॉम किया और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए हासिल किया है. वर्तमान में वह बजाज ग्रुप के चेयरमैन हैं.

दिलीप सांघवी

दिलीप सांघवी ने जे. जे. अजमेरा हाई स्कूल से पढ़ाई की और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता से बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की. फिलहाल वह सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

अजीम प्रेमजी

विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने 1960 के दशक में पिता का कारोबार संभाला और आज भी अपनी सादगी और समाजसेवा के लिए जाने जाते हैं.

कैवल्य वोहरा

Gen Z उद्यमी कैवल्य वोहरा ने मुंबई में कंप्यूटर इंजीनियरिंग शुरू की और बाद में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में दाखिला लिया. पढ़ाई अधूरी छोड़कर 19 साल की उम्र में Zepto की शुरुआत की.

इसे भी पढ़ें- खूब फटते थे किचन के कूकर, इस शख्स ने 35 साल पहले बना दिया सुपर सेफ, सब कहने लगे जो बीवी से करे प्यार…