क्या किचन में जलते गैस के पास आप भी रखते हैं मोबाइल, जान लें ये बातें वरना हो सकता है धमाका!

आज के डिजिटल समय में मोबाइल फोन हर जगह इस्तेमाल किया जा रहा है, चाहे वह बाथरूम हो या किचन, लेकिन किचन में जलते हुए गैस के पास मोबाइल रखना खतरनाक हो सकता है. लिथियम बैटरी गर्मी, शॉर्ट सर्किट या दबाव से फट सकती है. इसके अलावा तेल, मसाला, पानी और बैक्टीरिया फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं.

किचन में मोबाइल Image Credit: canva

आज के डिजिटल दौर में मोबाइल फोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. लोग हर जगह मोबाइल लेकर चलते हैं. अक्सर देखा गया है कि लोग फोन पर बात करते-करते किचन में चले जाते हैं और बात खत्म होने के बाद फोन को जलते हुए गैस चूल्हे के पास छोड़ देते हैं लेकिन ऐसा करना कई छोटे और बड़े नुकसान का कारण बन सकता है. यहां तक कि फोन में ब्लास्ट तक हो सकता है. आइये जानते हैं कि गैस के पास मोबाइल रखने से क्या-क्या खतरे हो सकते हैं.

गैस के पास मोबाइल रखने के खतरे

  • मोबाइल फोन में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल होता है, जो कि अत्यधिक गर्मी, शॉर्ट सर्किट या किसी भी बाहरी दबाव से फट सकती है. किचन में खाना बनाते समय आग, तेल, पानी और अन्य कई तत्व होते हैं जो बैटरी के साथ प्रतिक्रिया कर सकते हैं और फोन को विस्फोटक बना सकते हैं.
  • मोबाइल को गैस के पास रखने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. सबसे पहले, तेल, मसाला या पानी गिरने से फोन की स्क्रीन और पोर्ट्स खराब हो सकते हैं. अगर पानी फोन में चला गया तो सर्किट शॉर्ट होने का खतरा रहता है.
  • लोग मोबाइल को टॉयलेट में भी ले जाते हैं और खाना बनाते समय ऐसे मोबाइल छूने से बैक्टीरिया फैल सकते हैं जो साफ-सफाई और स्वास्थ्य के लिए सही नहीं हैं. अपने मोबाइल को किचन में ना रखें, क्योंकि मोबाइल फोन में हजारों जर्म्स होते हैं, जो सेहत बिगाड़ सकते हैं.

सुरक्षा के उपाय

  • किचन में मोबाइल इस्तेमाल करते समय सावधानी बेहद जरूरी होती है. मोबाइल पर बात करते हुए गैस के पास न जाएं. खाना बनाते समय म्यूट मोड या डू नॉट डिस्टर्ब ऑन कर दें ताकि बार-बार नोटिफिकेशन से ध्यान न भटके और आप और मोबाइल दोनों सुरक्षित रहें.
  • अगर रेसिपी देखकर कोई डिश बनाना है तो मोबाइल के लिए स्टैंड या वॉटरप्रूफ केस का इस्तेमाल करें. उसे सिंक से दूर रखें. छोटे बच्चों को किचन में फोन खेलने न दें. गैस जलाते समय मोबाइल पर लंबी बातचीत या वीडियो कॉल न करें.
  • खाना बनाते समय हाथों को हमेशा साफ रखें और अगर फोन गंदा हो गया है तो उसे नम कपड़े से धीरे से पोछें. इन तरीकों से आप मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हैं और किचन में किसी भी हादसे को टाल सकते हैं.