जन सुराज की पहली लिस्ट जारी, डॉक्टर, IPS, प्रोफेसर, वकील पर फोकस, 28 पिछड़े, 8 अल्पसंख्यक समेत 51 को टिकट
जन सुराज पार्टी ने अपने 51 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इनमें 51 नामों की लिस्ट में 7 सामान्य, 17 अति पिछड़ा, 11 पिछड़े, 8 अल्पसंख्यक उम्मीदवार शामिल हैं. हालांकि अभी तक प्रशांत किशोर किस सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे, इसकी जानकारी लिस्ट में नहीं है.

Bihar Elections 2025: इलेक्शन कमीशन ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद बिहार की राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. इसी के साथ ही अब प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना भी शुरू हो गया है. जन सुराज पार्टी ने अपने 51 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इनमें 51 नामों की लिस्ट में 7 सामान्य, 17 अति पिछड़ा, 11 पिछड़े, 8 अल्पसंख्यक उम्मीदवार शामिल हैं. हालांकि अभी तक प्रशांत किशोर किस सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे, इसकी जानकारी लिस्ट में नहीं है.
इस मौके पर उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर जब किसी सीट पर कैंडिडेट बनेंगे तो उसकी भी जानकारी दे दी जाएगी. अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि खुद प्रशांत किशोर किस सीट से मैदान में उतरेंगे.
कौन किस सीट से बना प्रत्याशी?
लिस्ट के मुताबिक, कुम्हरार से केसी सिन्हा, लोरिया से सुनील कुमार, ढाका से लालबाबू प्रसाद, सीतामढ़ी के सुरसंड से उषा किरण, रुन्नीसैदपुर से विजय कुमार शाह, बेनीपट्टी से परवेज आलम, निर्मली से रामप्रवेश कुमार यादव, सिकटी से रागिब बबलू, कोचाधामन से अबू अफाक फारूक, पूर्णिया के अमौर से अफरोज आलम, बायसी से मोहम्मद शाहनवाज आलम, आलमनगर से सुबोध कुमार सुमन, सहरसा से किशोर कुमार मुन्ना, सिमरी बख्तियारपुर से सुरेंद्र यादव, महिषी से शमीम अख्तर, दरभंगा ग्रामीण से शोएब खान, दरभंगा से आर.के. मिश्रा, केवटी से बिल्टू सहनी, मुजफ्फरपुर के मीनापुर से तेज नारायण सहनी, मुजफ्फरपुर सदर से डॉक्टर अमल कुमार दास, गोपालगंज से डॉक्टर शशि शेखर सिंह, भोरे से प्रीति किन्नर, रघुनाथपुर से राहुल कीर्ति सिंह, दरौंदा से सत्येंद्र कुमार यादव को मैदान में उतारा गया है.
सारण के मांझी से यदुवंश गिरी, बनियापुर से श्रवण कुमार महतो, छपरा से जयप्रकाश सिंह, परसा से मोहसिन महतो, सोनपुर से चंदनलाल मेहता, कल्याणपुर से रामबालक पासवान, मोरवा से जागृति ठाकुर, मटिहानी से अरुण कुमार, बेगूसराय से सुरेंद्र कुमार सहनी, खगड़िया से जयंती पटेल, बेलदौर से गजेंद्र कुमार सिंह निषाद, परबत्ता से विनय कुमार वरुण, पीरपैंती से घनश्याम दास, बेलहर से ब्रजकिशोर पंडित, आस्थावा से लता सिंह, बिहार शरीफ से दिनेश कुमार, नालंदा से पूनम सिन्हा, कुम्हरार से प्रोफेसर केसी सिन्हा, आरा से डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता, चेनारी से नेहा कुमारी नटराज, करगहर से भोजपुरी गायक रितेश रंजन पांडे, गोह से सीताराम दुखारी, नबीनगर से अर्चना चंद्र, इमामगंज से डॉक्टर अजीत कुमार और बोधगया से लक्ष्मण मांझी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
NDA में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी
अब तक एनडीए या फिर महागठबंधन की तरफ से अब तक सीटों का न तो बंटवारा हो पाया है और न ही सीटों को लेकर सहमति बन पाई है. राजनीतिक गलियारों में महागठबंधन और एनडीए में अनबन की खबरें भी कई बार सामने आई हैं. कई बैठकों के बाद भी अब तक कुछ भी तय नहीं हो पाया है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी की तरफ से सबसे पहले उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- Coldrif समेत 3 कफ सिरप घोषित हुए जहरीले, भारत में पूरी तरह से बैन; अब तक 21 बच्चों की मौत
Latest Stories

Coldrif समेत 3 कफ सिरप घोषित हुए जहरीले, भारत में पूरी तरह से बैन; अब तक 21 बच्चों की मौत

दिल्ली में धूम मचा गया TV9 Festival of India, DJ और डांडिया नाइट ने किया लोगों को आकर्षित; सबसे ऊंचे पंडाल की हुई खूब चर्चा

कानपुर के मिश्री बाजार इलाके में विस्फोट, 10 घायल 2 की हालत गंभीर; फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
