एयरटेल में सिंगापुर की ये कंपनी घटाएगी हिस्सेदारी, बेचेगी 47 मिलियन से ज्यादा शेयर, आज होगी ब्लॉक डील
भारती एयरटेल की प्रमोटर ईकाई सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस (सिंगटेल) इसमें मौजूद अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली है, इसे ब्लॉक डील के जरिए बेचा जाएगा. इसका संचालन इंवेस्टर बैंक जेपी मॉर्गन करेगा. सिंगापुर की ये कंपनी एयरटेल में अपनी हिस्सेदारी लबे समय से घटा रही है. तो इस बार कंपनी कितने बेच रही है शेयर, यहां चेक करें पूरी डिटेल.
Block deal in Airtel: भारतीय टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल की प्रमोटर ईकाई सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस (सिंगटेल) लंबे समय से एयरटेल में अपनी हिस्सेदारी कम कर रही है. सिंगापुर की कंपनी दोबारा इसमें मौजूद अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, सिंगटेल की इकाई पास्टल 47.6 मिलियन शेयर, यानी एयरटेल के 0.8% शेयर, 8568 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील के जरिए बेचने वाली है. यह डील 16 मई यानी आज फाइनल हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डील निवेश बैंक जेपी मॉर्गन की ओर से संचालित होगी, जिसमें शेयरों की न्यूनतम कीमत 1800 रुपये प्रति शेयर रखी गई है, जो पिछले बंद भाव से 3.6% कम है. इस बीच, भारती एयरटेल ने हाल ही में अपनी तिमाही नतीजों की घोषणा की, जिसमें कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन?
कंपनी की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक मार्च 2025 तिमाही में एयरटेल का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा पांच गुना बढ़कर 11,022 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,071.6 करोड़ रुपये था. इस वृद्धि का मुख्य कारण टैरिफ में बढ़ोतरी और कर लाभ से जुड़ा 5,913 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ रहा है. इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 27% बढ़कर 47,876.2 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 37,599.1 करोड़ रुपये था. इसके अलावा स्टैंडअलोन रेवेन्यू 15% की वृद्धि के साथ 36,735 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 31,851.5 करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से पहले ट्रंप परिवार और मुनीर में सीक्रेट क्रिप्टो डील, बेटा दामाद सब शामिल, अब हो रही पड़ताल
शेयरों में आया उछाल
नतीजों के बाद भारती एयरटेल के शेयरों में भी तेजी देखी गई. 15 मई को ये 1,849 रुपये पर खुला था, जो 1,862.60 रुपये तक अपने इंट्रा डे हाइ पर पहुंचा था. इसके शेयर 1834 रुपये पर बंद हुए थे.