BSNL का धमाकेदार मास्टरस्ट्रोक, बाकी सब फेल!
BSNL के ग्राहकों के लिए खुशी खबर है, जिसका असर सीधे उनके जेब पर पड़ेगा. मदर्स डे के खास मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. कंपनी ने तीन लंबे समय तक वैध रहने वाले रिचार्ज प्लान्स पर 5 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है. यह ऑफर 7 मई से शुरू होकर 14 मई 2025 तक वैध रहेगा. यानी अगर आप इस अवधि में कोई भी इन तीन रिचार्ज प्लान्स में से एक चुनते हैं, तो आपको सीधे 5 फीसदी की छूट मिलेगी. कंपनी ने इस ऑफर की घोषणा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की. BSNL का कहना है कि यह ऑफर मदर्स डे (11 मई, रविवार) के मौके को खास बनाने के लिए दिया गया है. अगर आप BSNL के ग्राहक हैं और लंबे समय के लिए रिचार्ज कराने का सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
More Videos
Silver Price Blast! चांदी पहली बार ₹2 लाख/Kg के पार, 129% की रैली से बाजार में हड़कंप
Amazon और Microsoft का मेगा AI निवेश: भारत में $52.5 अरब की प्लानिंग, क्या बढ़ेंगी नौकरियां?
Silver All Time High: पहली बार चांदी ₹1.90 लाख के पार, क्या आगे भी तेजी बनी रहेगी?




