
BSNL का धमाकेदार मास्टरस्ट्रोक, बाकी सब फेल!
BSNL के ग्राहकों के लिए खुशी खबर है, जिसका असर सीधे उनके जेब पर पड़ेगा. मदर्स डे के खास मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. कंपनी ने तीन लंबे समय तक वैध रहने वाले रिचार्ज प्लान्स पर 5 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है. यह ऑफर 7 मई से शुरू होकर 14 मई 2025 तक वैध रहेगा. यानी अगर आप इस अवधि में कोई भी इन तीन रिचार्ज प्लान्स में से एक चुनते हैं, तो आपको सीधे 5 फीसदी की छूट मिलेगी. कंपनी ने इस ऑफर की घोषणा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की. BSNL का कहना है कि यह ऑफर मदर्स डे (11 मई, रविवार) के मौके को खास बनाने के लिए दिया गया है. अगर आप BSNL के ग्राहक हैं और लंबे समय के लिए रिचार्ज कराने का सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
More Videos

TRAI मार्च रिपोर्ट 2025: Jio और BSNL का जलवा, Vi को बड़ा झटका

RBI Gold Reserve चार साल में बढ़कर हुआ इतना, संकट से निपटने की हो गई बड़ी तैयारी

समझ लें Warren Buffet के ये 5 मंत्र, बाजार में चलेगा आपका सिक्का और मुनाफा पक्का
