Budget 2026: आम आदमी को राहत और सरकार के घाटे के बीच संतुलन कैसे बनाएगी सरकार?
यूनियन बजट 2026 ऐसे वक्त आ रहा है, जब भारत के सामने कुछ बड़ी चुनौतियां हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है. इसका असर इंडिया के एक्सपोर्ट पर दिखने लगा है. ट्रंप ने उस बिल को एप्रूव कर दिया है, जिसके अमेरिकी कांग्रेस में पारित होने के बाद उन्हें भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने का अधिकार मिल जाएगा. इसका सीधा असर इंडियन एक्सपोर्टर्स खासकर एमएसएमई पर पड़ेगा. एक्सपर्ट्स का कहना है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के सामने राहत के उपायों के साथ सरकार के घाटे को कंट्रोल में रखने की इस बार बड़ी चुनौती है.