इस कंपनी में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदेगी Tata Steel, CCI से मिली मंजूरी; ₹636 करोड़ में होगी डील

कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने टाटा स्टील को बड़ी राहत देते हुए Thriveni Pellets में 50.01 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है. 636 करोड़ रुपये की इस डील से टाटा स्टील की आयरन ओर पेलेट्स सप्लाई और मजबूत होगी, वहीं CCI ने JSW ग्रुप से जुड़ी एक अहम स्टील डील को भी हरी झंडी दिखाई है.

टाटा स्टील. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Tata Steel Got CCI Nod Acquisition: देश की प्रतिस्पर्धा नियामक संस्था कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने टाटा स्टील को एक बड़ी राहत दी है. CCI ने टाटा स्टील के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत कंपनी ओडिशा की Thriveni Pellets प्राइवेट लिमिटेड में 50.01 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इस मंजूरी के साथ अब टाटा स्टील इस कंपनी में बहुमत हिस्सेदार बन जाएगी.

₹636 करोड़ की डील पर लगी मुहर

टाटा स्टील ने दिसंबर 2024 में ऐलान किया था कि वह ₹636 करोड़ में Thriveni Pellets में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता कर चुकी है. इस सौदे के तहत टाटा स्टील, Thriveni Earthmovers प्राइवेट लिमिटेड से Thriveni Pellets के शेयर खरीदेगी. अब CCI की मंजूरी मिलने के बाद इस डील के पूरा होने का रास्ता साफ हो गया है.

टाटा स्टील को क्या मिलेगा फायदा?

टाटा स्टील एक इंटीग्रेटेड स्टील कंपनी है, जो माइनिंग से लेकर स्टील मैन्युफैक्चरिंग और प्रोसेसिंग तक का पूरा कारोबार करती है. कंपनी पहले से ही आयरन ओर माइनिंग, आयरन ओर पेलेट्स, स्पॉन्ज आयरन और क्रूड स्टील के प्रोडक्शन में सक्रिय है. Thriveni Pellets में हिस्सेदारी बढ़ाने से टाटा स्टील की कच्चे माल की सप्लाई मजबूत होगी और आयरन ओर पेलेट्स सेगमेंट में उसकी पकड़ और ज्यादा मजबूत होगी.

क्या है शेयर का हाल?

शेयर की बात करें तो मंगलवार, 20 जनवरी को स्टॉक 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ 183.56 रुपये पर बंद हुआ. महीने भर के दौरान स्टॉक का भाव तकरीबन 9 फीसदी तक बढ़ गया है. वहीं, 6 महीने के दौरान इसमें 13 फीसदी तक की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप 2,34,882 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Thriveni Pellets का कारोबार

Thriveni Pellets प्राइवेट लिमिटेड भारत में आयरन ओर पेलेट्स की बिक्री का काम करती है. इसके अलावा इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Brahmani River Pellets Ltd भी देश में आयरन ओर पेलेट्स के उत्पादन और बिक्री में लगी हुई है. इस अधिग्रहण से टाटा स्टील को पेलेट्स सेगमेंट में अतिरिक्त क्षमता और स्थिर सप्लाई मिलेगी.

JSW ग्रुप की बड़ी डील को भी मंजूरी

CCI ने एक अलग आदेश में Bhushan Power and Steel Ltd (BPSL), JSW Sambalpur Steel Ltd, JFE Steel Corporation और JSW Kalinga Steel Ltd से जुड़ी डील को भी हरी झंडी दे दी है. JFE Steel Corporation, जापान के JFE ग्रुप का हिस्सा है, जो स्टील, इंजीनियरिंग और ट्रेडिंग बिजनेस में सक्रिय है.

वहीं, JSW Kalinga और JSW Sambalpur, JSW Steel ग्रुप की कंपनियां हैं, जो अभी कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने की प्रक्रिया में हैं. इस ट्रांजैक्शन के बाद JSW Sambalpur के पास टारगेट बिजनेस का स्वामित्व होगा.

ये भी पढ़ें- एक दिन में सोना ₹5100 तो चांदी ₹20400 हुई महंगी, तेजी के बाद रिकॉर्ड हाई पर भाव; जानें कहां पहुंची कीमत

Latest Stories

एमिरेट्स NBD को RBL बैंक में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए CCI की मंजूरी, बुधवार को शेयरों में दिख सकती है हलचल

एक डील से भारत और यूरोपियन यूनियन हिला देंगे ट्रेड की दुनिया, 2 अरब लोगों का बनेगा बाजार; खत्म होगा 19 साल का इंतजार!

एक दिन में सोना ₹5100 तो चांदी ₹20400 हुई महंगी, तेजी के बाद रिकॉर्ड हाई पर भाव; जानें कहां पहुंची कीमत

कौन सा असली हीरा, कौन सा लैब वाला? अब ‘डायमंड’ नाम पर नहीं चलेगा खेल, खरीदते समय चेक करें BIS का साइन

दिसंबर में कोर सेक्टर की ग्रोथ 4 महीने के हाई लेवल 3.7% पर पहुंची, स्टील और सीमेंट का जोरदार प्रदर्शन

दुनिया के 10 में से 8 हीरे प्रोसेस करता है ये शहर, रोजाना 25 मिलियन मीटर कपड़ा; फिर भी क्यों मंडरा रहा खतरा