Air India हादसे पर CEO कैंपबेल विल्सन का बड़ा बयान, कहा- कोई मैकेनिकल या मेंटेनेंस संबंधी समस्या नहीं
एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने सोमवार को बताया कि शुरूआती जांच में विमान या इसके इंजनों में कोई मैकेनिकल या मेंटेनेंस समस्या नहीं पाई गई. सभी जरूरी मेंटेनेंस काम पूरे किए गए थे. विमान के ईंधन की क्ववालिटी या टेकऑफ में कोई समस्या नहीं पाई गई. पायलटों ने उड़ान से पहले जरूरी मेडिकल टेस्ट पास किए थे और उनकी मेडिकल स्थिति में कोई खराबी नहीं थी.
Air India CEO Campbell Wilson: एयर इंडिया विमान हादसे की शुरूआती रिपोर्ट पर CEO कैंपबेल विल्सन का बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक विल्सन ने सोमवार को बताया कि शुरूआती जांच में विमान या इसके इंजनों में कोई मैकेनिकल या मेंटेनेंस समस्या नहीं पाई गई. सभी जरूरी मेंटेनेंस काम पूरे किए गए थे. टेकऑफ के तुरंत बाद विमान एक इमारत से टकरा गया था. इस हादसे के कारणों को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही थीं, लेकिन विल्सन ने कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है, इसलिए जल्दबाजी में निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए.
एयरलाइन जांच में कर रही है पूरा सहयोग- विल्सन
विल्सन ने बताया कि शुरूआती रिपोर्ट में विमान के ईंधन की क्ववालिटी या टेकऑफ में कोई समस्या नहीं पाई गई. पायलटों ने उड़ान से पहले जरूरी मेडिकल टेस्ट पास किए थे और उनकी मेडिकल स्थिति में कोई खराबी नहीं थी. सुरक्षा के लिए, हादसे के बाद एयर इंडिया ने अपने सभी बोइंग 787 विमानों की जांच की. नियामक डीजीसीए की निगरानी में ये जांच हुई और सभी विमान उड़ान के लिए सही पाए गए. विल्सन ने कहा कि एयरलाइन जांच में पूरा सहयोग कर रही है और जरूरी जांच जारी रखेगी.
ये भी पढ़े: रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम
विल्सन ने आगे कहा कि शुरूआती रिपोर्ट से कुछ जानकारी मिली है, लेकिन अभी कई सवाल बाकी हैं. पिछले 30 दिनों में कई अफवाहें और गलत खबरें फैलीं. इनमें से कई गलत साबित हुईं. विल्सन ने कर्मचारियों से अपील की कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और यात्रियों की सुरक्षा और सेवा पर ध्यान दें.
इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन ने जताई नराजगी
इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन ने कहा कि पायलटों ने अपनी ट्रेनिंग के अनुसार काम किया और उन्हें बिना सबूत के दोषी नहीं ठहराना चाहिए. एअरलाइन पायलट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने प्लेन क्रैश की जांच में शामिल करने की मांग की है. पायलट के द्वारा विमान का फ्यूल कटऑफ करने वाली थ्योरी की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि जांच पूरी हुए बिना पायलट पर इस तरह से इल्जाम लगाना सही नहीं है. पायलट की आत्महत्या का यह आरोप पूरी तरह से बेसलेस है.