भारी असंतुलन, CEO की सैलरी 50% बढ़ी, जबकि कर्मचारियों की सिर्फ 0.9 फीसदी; ऑक्सफैम रिपोर्ट
भारत में CEO की औसत कमाई अब 16.92 करोड़ रुपये सालाना हो गई है. ऑक्सफैम की नई रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 से 2024 तक दुनियाभर में CEO की सैलरी में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं आम कर्मचारियों की तनख्वाह में सिर्फ 0.9 फीसदी का इजाफा हुआ.
CEO vs. Employee Salary: भारत में CEO की औसत कमाई अब 16.92 करोड़ रुपये सालाना हो गई है. ऑक्सफैम की नई रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 से 2024 तक दुनियाभर में CEO की सैलरी में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं आम कर्मचारियों की तनख्वाह में सिर्फ 0.9 फीसदी का इजाफा हुआ. रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में सीईओ की औसत कमाई 2 मिलियन डॉलर है. वहीं आयरलैंड में 6.7 मिलियन और जर्मनी में 4.7 मिलियन डॉलर है. दक्षिण अफ्रीका में यह 1.6 मिलियन डॉलर है.
इतनी करते है कमाई
ऑक्सफैम के चीफ अमिताभ बेहर कहते हैं कि यह सिस्टम ही ऐसा है. यह अमीरों को और अमीर बनाता है. वहीं वर्कर्स को किराया, खाना और इलाज के लिए भी जूझना पड़ता है. महिलाओं और पुरुषों की कमाई में भी बड़ा अंतर है. साल 2022 में यह अंतर 27 फीसदी था. यह साल 2023 में थोड़ा कम होकर 22 फीसदी हुआ. रिपोर्ट कहती है कि अरबपतियों ने पिछले साल औसतन 206 अरब डॉलर की कमाई की है. यानी हर घंटे 23,500 डॉलर. यह दुनियाभर की औसत सालाना कमाई (21,000 डॉलर) से भी ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें- गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया FRP; 355 रुपये प्रति क्विंटल नया रेट
टैरिफ से हो सकता है नुकसान
अमेरिका के नए टैरिफ से कर्मचारियों को और नुकसान हो सकता है. इनसे नौकरियां जा सकती हैं और जरूरी चीजों के दाम बढ़ सकते हैं. इससे गरीब देशों में असमानता और बढ़ेगी. हालांकि साल 2024 में कुछ देशों में वेतन में 2.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वहीं फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका और स्पेन जैसे देशों में यह सिर्फ 0.6 फीसदी थी. ऐसे में ऑक्सफैम ने कहा है कि यह असमानता और टैरिफ की नीतियां मजदूरों के लिए और मुश्किलें ला सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- अच्छे तिमाही नतीजों के बाद भी ब्रोकरेज ने घटाया इस स्टॉक का टारगेट प्राइस, 5 साल में दिया 2,100% रिटर्न