अच्छे तिमाही नतीजों के बाद भी ब्रोकरेज ने घटाया इस स्टॉक का टारगेट प्राइस, 5 साल में दिया 2,100% रिटर्न
KPIT Technologies शानदार रिटर्न देने वाला शेयर है, लेकिन फिलहाल यह अनिश्चितता भरे माहौल से जूझ रहा है. मार्च 2020 के लो 34.35 रुपये से अब तक 3,600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. अगर लंबी अवधि में देखें तो पिछले 5 सालों में शेयर ने 2,148 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Multibagger IT Stocks: एक समय में जबरदस्त रिटर्न देने वाला IT सेक्टर का मल्टीबैगर शेयर KPIT Technologies अब दबाव में है. कंपनी के मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजों के बाद घरेलू ब्रोकरेज फर्मों ने इसके टारगेट प्राइस में कटौती की है. कंपनी ने हाल के तिमाही रिजल्ट के दौरान रेवेन्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में ग्रोथ दिखाई है, हालांकि मैनेजमेंट द्वारा FY26 के लिए कोई रेवेन्यू गाइडेंस न देना इंवेस्टर और एनालिस्ट को निराश किया. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने क्या कहा है?
कंपनी का बिजनेस क्या है?
KPIT Technologies एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो खासतौर पर ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी सेक्टर के लिए प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस और सर्विसेज देती है. कंपनी की अधिकतर कमाई यूरोप से होती है. फिलहाल ऑटो सेल्स में गिरावट, टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण इसमें दबाव देखने को मिला है.
मार्च तिमाही के नतीजे कैसे रहे?
- नेट प्रॉफिट: 245 करोड़ रुपये यानी 47.5 फीसदी सालाना बढ़त हुई.
- रेवेन्यू: 1,528 करोड़ रुपये यानी 16 फीसदी सालाना बढ़त हुई.
इसे भी पढ़ें- टाटा ग्रुप का यह शेयर बना सकता है मालामाल, Macquarie ने बताया – 40 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न!
ब्रोकरेज फर्मों का क्या कहते हैं?
- Kotak Securities ने FY26–28 के लिए EPS अनुमान 10–13 फीसदी तक घटाए, साथ ही रेवेन्यू और मार्जिन को भी घटा कर आंका. ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए SELL रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट प्राइस घटाकर 1,000 रुपये कर दिया है.
- ICICI Securities ने ‘Reduce’ रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस 1,100 रुपये प्रति शेयर रखा.
KPIT Technologies के शेयरों का अब तक का प्रदर्शन
30 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 1,253.60 रुपये था. पिछले 9 महीनों में शेयर ने 35 फीसदी की गिरावट दिखाई है. लेकिन मार्च 2020 के लो 34.35 रुपये से अब तक 3,600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. अगर लंबी अवधि में देखें तो पिछले 5 सालों में शेयर ने 2,148 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.