चीन की वजह से Reliance को रोकना पड़ा ये मेगा battery प्रोजेक्ट? अधूरा रह जाएगा Mukesh Ambani का यह सपना?
Reliance Industries Ltd. ने भारत में लिथियम-आयन बैटरी सेल बनाने की अपनी योजना फिलहाल रोक दी है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी को चीनी तकनीक हासिल करने में सफलता नहीं मिली, जिसके चलते यह फैसला लिया गया. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली यह समूह कंपनी इस साल सेल मैन्युफैक्चरिंग शुरू करना चाहती थी. इसके लिए रिलायंस की चीन की लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी निर्माता कंपनी Xiamen Hithium Energy Storage Technology Co. के साथ तकनीक लाइसेंस को लेकर बातचीत चल रही थी. यह घटनाक्रम दिखाता है कि स्वच्छ ऊर्जा सप्लाई चेन को आत्मनिर्भर बनाने में भारत की बड़ी कंपनियों को भी कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.




