USA चीन डील से रॉकेट हुए टेस्ला-अमेजन के शेयर्स; मस्क-बेजोस जैसे दिग्गजों की दौलत में 3 लाख करोड़ का इजाफा

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर खत्म होने से दोनों देशों के बीच एक ट्रेड डील हुई है, जिससे अमेरिकी बाजारों में तेजी आई और एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क ज़ुकरबर्ग जैसे दिग्गजों की दौलत में बड़ा इजाफा हुआ है.

मस्क, बेजोज और जुकरबर्ग की दौलत में तेज इजाफा Image Credit: Money9live/Canva

Elon Musk Net Worth: 12 मई 2025 को अमेरिका और चीन के टैरिफ वॉर खत्म होने के बाद दोनों के बीच एक ट्रेड डील हुई जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर लगने वाले टैरिफ में बड़ी कटौती कर दी. इस खबर से अमेरिका बाजारों में जबरदस्त तेजी आई और इस तेजी का सीधा फायदा बड़े बिजनेसमैन को मिला, जैसे टेस्ला के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क, अमेजन के जेफ बेजोस और मेटा (फेसबुक की पैरेंट कंपनी) के मार्क ज़ुकरबर्ग जिनकी की दौलत में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. चलिए जानते हैं अब क्या है इनकी नेट वर्थ.

3 दिगग्ज: 3 लाख करोड़ का इजाफा

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की नेट वर्थ में 11 अरब डॉलर यानी करीब 93 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है, क्योंकि टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है. वहीं जेफ बेजोस की दौलत में 13 अरब डॉलर यानी करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये और ज़ुकरबर्ग की नेट वर्थ में 12 अरब डॉलर यानी 1 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा

अमेरिकी शेयर बाजारों की स्थिति

अमेरिका-चीन टैरिफ डील क्या है

अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच हाल में स्विट्जरलैंड के जेनेवा में दो दिन लंबी बातचीत के बाद दोनों इस नतीजे पर पहुंचे कि वे अपने-अपने इंपोर्ट टैरिफ घटाएंगे. चीन ने अपने टैरिफ को 125% से घटाकर 10% करने का प्रस्ताव दिया जबकि अमेरिका ने अपने टैरिफ को 145% से घटाकर 30% करने का फैसला किया है.