टेस्ला में टॉप लेवल पर फिर एक बड़ी विदाई! एलन मस्क के इस करीबी ने दिया इस्तीफा
एलन मस्क के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक माने जाने वाले ओमेद अफशार ने कंपनी छोड़ दी है. यह कदम ऐसे वक्त में सामने आया है जब टेस्ला लगातार नेतृत्व में बदलाव, गिरती सेल्स और मस्क की राजनीतिक सक्रियता जैसे कई मोर्चों पर दबाव झेल रही है.

Elon Musk’s: टेस्ला में एक और बड़ी मैनेजमेंट लेवल की विदाई सामने आई है. दरअसल, एलन मस्क के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक माने जाने वाले ओमेद अफशार ने कंपनी छोड़ दी है. खास बात यह है कि यह कदम ऐसे वक्त में सामने आया है जब टेस्ला लगातार नेतृत्व में बदलाव, गिरती सेल्स और मस्क की राजनीतिक सक्रियता जैसे कई मोर्चों पर दबाव झेल रही है. बता दें, सीईओ ऑफिस में काम कर चुके अफशार हाल ही में टेस्ला में नॉर्थ अमेरिका और यूरोप की सेल्स और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. ये दोनों ही बाजार फिलहाल टेस्ला के लिए चुनौती बने हुए हैं, जहां एलन मस्क की अमेरिकी राजनीति में सक्रियता को लेकर उपभोक्ताओं के बीच नाराजगी देखी जा रही है.
पहले भी हो चुके हैं हाई प्रोफाइल इस्तीफे
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हाई-प्रोफाइल इस्तीफा टेस्ला में हाल ही में हुई कई दूसरी प्रमुख विदाइयों की कड़ी में जुड़ गया है. कुछ हफ्ते पहले टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट प्रोजेक्ट ‘ऑप्टिमस’ के इंजीनियरिंग प्रमुख मिलान कोवाक ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया था. इसके अलावा नॉर्थ अमेरिका की एचआर डायरेक्टर जेना फेरुआ भी कंपनी से विदा ले चुकी हैं. इस बार टेस्ला के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग में कमी आई है और एलन मस्क का ध्यान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी की ओर शिफ्ट हो रहा है. हाल ही में टेस्ला ने ऑस्टिन में सीमित संख्या में अपने बहुप्रतीक्षित ‘रोबोटैक्सी’ को लॉन्च किया है.
कौन हैं अफशार?
ओमेद अफशार ईरानी मूल के अमेरिकी हैं, जो टेस्ला के प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में शामिल हुए और अरबपति एलन मस्क के विश्वासपात्रों में एक बन गए. ओमेद अफशार ने 2017 में टेस्ला जॉइन किया था, जब कंपनी मॉडल 3 सेडान के प्रोडक्शन को बढ़ानें की कोशिश में जुटी थी. जिसे लेकर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, “मैं मॉडल 3 के सबसे कठिन दौर के समय एलन के साथ हर दिन था, थैंक्सगिविंग, क्रिसमस, न्यू ईयर ईव, उनका बर्थडे और यहां तक कि उनके भाई की शादी भी लगभग मिस हो गई थी. टेस्ला में उन्होंने ऑस्टिन प्लांट के निर्माण की जिम्मेदारी भी संभाली थी. हाल के दिनों में वे सोशल मीडिया पर सक्रिय थे और रोबोटैक्सी लॉन्च को लेकर पोस्ट कर रहे थे. बता दें, वर्तमान में टेस्ला में केवल तीन ही नामित कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क, सीएफओ वैभव तनेजा और ऑटोमोटिव हेड टॉम झू है.
इसे भी पढ़ें- Bank Holiday: 27 जून को बैंक खुला है या बंद, जाने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट
Latest Stories

Jio Financial Services और Allianz Group ने बनाया जॉइंट वेंचर, साथ मिलकर करेंगे रीइंश्योरेंस बिजनेस; 50-50 की हिस्सेदारी

Shark Tank से खुली किस्मत, कोई 300 करोड़ कमा रहा है; किसी के पास 13 लाख एक्टिव यूजर्स, जानें कौन हैं वो लोग

Bank Holiday: 19 जुलाई 2025 को बैंक खुले रहेंगे या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी
