एलन मस्क की कंपनी X वीजा के साथ करेगी पार्टनरशिप , लॉन्च करेगी पहला डिजिटल वॉलेट

एलनमस्क की कंपनी एक्स वीजा के साथ साझेदारी कर Money Account नाम की एक नई सेवा शुरू करेगी. इससे यूजर्स को रियल-टाइम पेमेंट की सुविधा मिलेगी. एक्स की सीईओ लिंडा याकरिनो ने इसकी जानकारी दी.

एलन मस्क Image Credit: Getty image

एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने Visa के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है. इसके तहत एक्स Money Account नाम की एक नई सेवा शुरू करेगी. इससे यूजर्स को रियल-टाइम पेमेंट की सुविधा मिलेगी. एक्स की CEO लिंडा याकारिनो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह सर्विस इस साल के आखिरी तक लॉन्च हो जाएगी. इसके जरिए अब एक्स वॉलेट को Visa Direct से जोड़ा जाएगा, जिससे यूजर्स अपने डेबिट कार्ड से डिजिटल वॉलेट को फंड कर सकेंगे. साथ ही पी टू पी यानी पर्सन-टू- पर्सन पेमेंट कर पाएंगे.

इसके अलावा यूजर्स को इसकी मदद से अपने बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन भी मिलेगा. सीईओ लिंडा ने कहा कि एक्स मनी से जुड़ी कई बड़ी घोषणाओं में पहली है. ऐसे में एलन मस्क के इस कदम से Everything App विजन की ओर बढ़ते कदम की ओर देखा जा रहा है.

किसे मिलेगा लाभ?

कंपनी अपनी शुरुआती चरण में यूएस में ही यूजर्स को सेवा देगी क्योंकि अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि इसकी सेवाएं अंतरराष्ट्रीय होंगी. लिंडा याकारिनो ने वीजा के साथ पार्टनरशिप को एवरीथिंग ऐप के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

सुपर ऐप को लेकर एलन मस्क का प्लान

X को एक मल्टीफंक्शनल प्लेटफॉर्म बनाने का विचार पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रहा है. साल 2022 में 44 बिलियन डॉलर में प्लेटफॉर्म खरीदने से पहले ही मस्क ने चीन के वीचैट जैसा एक सुपर ऐप बनाने की इच्छा जताई थी. यह ऐप मैसेजिंग, वीडियो, स्ट्रीमिंग और भुगतान जैसी कई सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर देगा.

असल में, मस्क की ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म में रुचि 1990 के दशक से रही है. तब उन्होंने X.com नाम से एक ऑनलाइन बैंकिंग स्टार्टअप शुरू किया था, जो बाद में PayPal में विलय हो गया. साल 2002 में PayPal को eBay ने 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया. इस सौदे से मिले पैसों से मस्क ने SpaceX और Tesla में निवेश किया.

Latest Stories

अगले साल 2 लाख के करीब पहुंच सकता है सोना, तेजी रहेगी जारी, गोल्‍ड पर WGC चीफ ने दिया बड़ा अपडेट

लंबे समय तक सस्ती रह सकती हैं ब्याज दरें, RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने दिया संकेत

Gold Rate Today: औंधे मुंह गिरे सोने-चांदी के दाम, मुनाफावसूली का दिखा असर, जानें कितना हुआ सस्‍ता

TV9 Network Wellness & HealthTech Summit: 10 लोगों से 900 कर्मचारियों तक, सुनील श्रीवास्तव ने बताई Visit Health की ग्रोथ स्टोरी

कर्मचारियों की वेलनेस, कॉस्ट नहीं इन्वेस्टमेंट है: TV9 नेटवर्क समिट में दिग्गज बोले-नई सोच बनाएगी मजबूत संगठन

जुहू से अलीबाग तक फैला है अक्षय खन्ना का आलीशान घर, गैराज में खड़ी हैं करोड़ों की लग्जरी कारें, जानें कितनी दौलत के मालिक