Forex Reserve: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट, गोल्ड रिजर्व की चमक बढ़ी

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट देखने को मिली है. तीन सप्ताह पहले यानी 27 जून को विदेशी मुद्रा भंडार 703 अरब डॉलर पहुंच गया था. इसके बाद यह उम्मीद बढ़ गई थी कि यह 705 अरब डॉलर के ऑला टाइम हाई से पार चला जाएगा. लेकिन, अब यह इंतजार और लंबा हो गया है.

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर 2024 में ऑल टाइम हाई पर रहा Image Credit: Money9live

India Forex Reserve: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 18 जुलाई 2025 को समाप्त सप्ताह में मामूली गिरावट के साथ 695.49 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया. यह लगातार तीसरा सप्ताह है, जब विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की गई है. रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक डाटा के मुताबिक रिपोर्ट किए गए सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में डॉलर के लिहाज से 1.18 अरब डॉलर की कमी आई, हालांकि, रुपये के लिहाज से विदेशी मुद्रा भंडार में 14,224 करोड़ की बढ़त देखी गई है.

क्यों आई गिरावट?

डॉलर के रेफरेंस में विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट मुख्य रूप से फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) में 1.20 अरब डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के कारण हुई है. FCA विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा होता है. 18 जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 587.60 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

मार्च 2025 और पिछले वर्ष से तुलना

मार्च 2025 की तुलना में भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में 2.80 लाख करोड़ यानी करीब 27.16 अरब की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, पिछले वर्ष की तुलना में यह वृद्धि ₹3.79 लाख करोड़ यानी करीब 24.63 अरब डॉलर रही. इससे यह स्पष्ट होता है कि भारत ने पिछले एक वर्ष में अपने विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत बनाए रखा है. इसके अलावा FCA के लिहाज से देखा जाए, तो सालभर में 1.43 लाख करोड़ की बढ़ोतरी तो हुई, हालांकि, डॉलर के संदर्भ में इसमें 43.9 करोड़ डॉलर की गिरावट भी देखने को मिली है.

गोल्ड रिजर्व में इजाफा

रिपोर्टेड सप्ताह में भले ही FCA में गिरावट की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में डॉलर के संदर्भ में गिरावट आई है. लेकिन, गोल्ड रिजर्व में इस दौरान अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोने की कीमतों में मजबूती के चलते गोल्ड रिजर्व की कीमत में 15 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. यह बढ़कर 84.50 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

SDR और IMF रिजर्व

स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDRs) में रिपोर्ट किए गए सप्ताह में 11.9 करोड़ डॉलर की कमी आई है. यह घटकर 18.68 अरब डॉलर रह गया है. वहीं, IMF में भारत के रिजर्व में 1.3 करोड़ डॉलर की कमी आई है. यह घटकर 4.70 अरब डॉलर पर आ गया है.