भारत के फिनटेक सेक्टर को बड़ी वैश्विक मान्यता, State Street ने Groww AMC में ₹580 करोड़ का निवेश किया
भारत के फिनटेक और निवेश इकोसिस्टम के लिए यह एक बड़ी वैश्विक मान्यता मानी जा रही है. अमेरिका की दिग्गज एसेट मैनेजमेंट कंपनी State Street Investment Management ने Groww Asset Management (Groww AMC) में 580 करोड़ रुपये का रणनीतिक निवेश करने का ऐलान किया है. इस डील के तहत State Street ने Groww AMC में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है.
यह निवेश सिर्फ एक कारोबारी सौदा नहीं है, बल्कि यह भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म्स, युवा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और भारत को एक उभरते वैश्विक निवेश हब के रूप में मजबूत करता है. State Street जैसी ग्लोबल फर्म का भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री पर भरोसा, अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है.
इस वीडियो में हम विस्तार से समझाएंगे कि State Street ने भारत को क्यों चुना, Groww AMC को इस निवेश से क्या-क्या फायदे होंगे और कैसे ग्लोबल एक्सपीरियंस और कैपिटल कंपनी की ग्रोथ को नई रफ्तार दे सकते हैं. साथ ही, हम यह भी बताएंगे कि यह साझेदारी भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री, कॉरपोरेट गवर्नेंस स्टैंडर्ड्स और निवेशकों के भरोसे के लिए क्यों अहम है.
More Videos
Budget 2026: आम आदमी को राहत और सरकार के घाटे के बीच संतुलन कैसे बनाएगी सरकार?
Silver Hits Record High: चांदी रिकॉर्ड हाई पर, ₹2,83,339 पहुंची कीमत
10 मिनट की डिलीवरी पर लगी रोक, सरकार का बड़ा फैसला; क्विक कॉमर्स कंपनियों पर लगेगी लगाम!




