Gold and Silver Rate Today: रिकॉर्ड हाई पर सोना-चांदी, रॉबर्ट कियोसाकी का सिल्वर पर आया बड़ा अपडेट, क्या जारी रहेगी तेजी
सोना और चांदी 2026 की शुरुआत में रिकॉर्ड हाई के पास ट्रेड कर रहे हैं, चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन करते हुए नए शिखर छुए हैं. हालांकि सिल्वर की इस तेजी के बीच निवेश गुरु रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को एक अहम सलाह दी है. इस पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है.
Gold and Silver Rate Today: नए साल 2026 की शुरुआत से ही सोना और चांदी अपनी चमक बिखेर रहे हैं. सोना जहां ₹1.43 लाख प्रति 10 ग्राम के साथ अपने रिकॉर्ड हाई के आस-पास ट्रेड कर रहा है. वहीं चांदी 14 जनवरी को MCX पर 291406 रुपये प्रति किलो पर पहुंच अपने नए हाई लेवल पर पहुंच गई है. भू-राजनीतिक तनाव, वैश्विक अनिश्चितता और सेफ-हेवन डिमांड ने इन कीमती धातुओं में तेजी ला दी है. मगर सवाल यह है कि क्या इनमें तेजी आगे भी जारी रहेगी. खासतौर पर चांदी का कैसा रुख रहेगा, इसे लेकर दिग्गज निवेशक और रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बड़ा अपडेट शेयर किया है.
सोने से भी ज्यादा चमकी चांदी
चांदी ने तो सोने से भी ज्यादा चमक दिखाई है. घरेलू बाजार के अलावा इंटरनेशनल लेवल पर भी चांदी खूब उछल रही है. स्पॉट सिल्वर की कीमत 89 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंचकर नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है. पिछले साल चांदी में करीब 150% की जोरदार तेजी देखने को मिली थी. अक्टूबर में शॉर्ट स्क्वीज और लंदन में सप्लाई की कमी ने कीमतों को जबरदस्त सपोर्ट दिया. आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है.
रॉबर्ट कियोसाकी का बयान
मशहूर लेखक और निवेश गुरु Robert Kiyosaki ने कुछ समय पहले ही COMEX सिल्वर के 100 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की भविष्यवाणी की थी, लेकिन अब उन्होंने चांदी को लेकर निवेशकों को आगाह किया है. चांदी की तेजी के बीच उन्होंने निवेशकों को सर्तक रहने की सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर इस सिलसिले में एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, प्लीज सतर्क रहे, सिल्वर चढ़ रहा है.
क्यों आई तेजी?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 4,600 डॉलर प्रति औंस के ऊपर ट्रेड करता दिखा, जो रिकॉर्ड स्तर के बेहद करीब है. अमेरिका के ताजा महंगाई आंकड़ों से संकेत मिला है कि US फेडरल रिजर्व आगे ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, जिससे सोने को सपोर्ट मिला है. वहीं, वैश्विक स्तर पर जारी तनाव ने भी सुरक्षित निवेश की मांग को मजबूत किया है. हालांकि गुरुवार को स्पॉट गोल्ड में 0.82 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जिससे ये 4,592 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. वहीं स्पॉट सिल्वर भी 3.74 फीसदी लुढ़ककर 88.01 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा.