इस हफ्ते चांदी ने तोड़ी रिकॉर्ड रफ्तार! सोने ने भी दिखाया रंग, कीमतों ने कर डाली जेब ढीली

त्योहारी सीजन के बीच सोने-चांदी के बाजार में जोरदार हलचल मचा दी. कभी अचानक छलांग तो कभी तेज गिरावट ने निवेशकों और ग्राहकों को चौंका दिया. त्योहारी सीजन से ठीक पहले यह उठापटक क्यों दिखी और इसका असर किन पर पड़ा, जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

गोल्ड प्राइस Image Credit: FreePik

पिछले हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. त्योहारी सीजन की आहट और ग्लोबल बाजारों से मिल रहे संकेतों के बीच देश के बुलियन मार्केट और MCX पर गोल्ड-सिल्वर के दामों में तेजी और गिरावट दोनों का असर दिखा. आइये जानते हैं पिछले एक हफ्ते में सोने-चांदी के भावों का लेखा-जोखा, साथ ही जबरदस्त उछाल और गिरावट के पीछे की वजहें.

बुलियन मार्केट में गोल्ड का उतार-चढ़ाव

पिछला सप्ताह 24 कैरेट गोल्ड (10 ग्राम) के लिए काफी हलचल भरा रहा. 22 सितंबर को कीमत 1,12,760 रुपये रही, वहीं 23 सितंबर को अचानक 1,600 रुपये की छलांग के साथ यह 1,14,360 रुपये पर जा पहुंची. इसके अगले दिन 24 सितंबर को दाम घटकर 1,13,120 रुपये हुए, फिर 25 सितंबर को मामूली बढ़त के बाद दाम 1,13,230 रुपये और 26 सितंबर को फिर 1,14,360 रुपये पर लौट आए. सप्ताह के बीच 23 सितंबर एक बार फिर 1,14,370 रहे, जिससे जाहिर होता है कि गोल्ड में हाई वोलटिलिटी रही.

कुल मिलाकर देखा जाए, तो 22 सितंबर से 26 सितंबर तक गोल्ड के दामों में करीब 1,600 रुपये तक का अंतर दिखा, जहां कीमतें गिरकर 1,13,120 तक आईं, वहीं उठकर 1,14,370 तक गईं.

दाम में उतार-चढ़ाव की वजहें

इस हफ्ते गोल्ड प्राइसेज में जिस उतार-चढ़ाव को देखा गया उसकी सबसे बड़ी वजह थी अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और फेडरल रिजर्व की पॉलिसी. फेड के दरें स्थिर रखने के फैसले से एक दिन राहत मिली, जबकि ग्लोबल इकोनॉमिक अनिश्चितताओं की वजह से निवेशकों ने गोल्ड को सेफ हेवन मानना जारी रखा, जिससे कीमतों में उछाल आया. इसके साथ ही दुनिया के कुछ हिस्सों में कच्चे तेल के दाम में तेजी और मिडिल ईस्ट में जारी तनाव ने भी बाजार की सेंटिमेंट को प्रभावित किया.

MCX पर सोने का ट्रेंड

अगर MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) की बात करें, तो यहां भी पूरे सप्ताह गोल्ड फ्यूचर्स में उठा-पटक जारी रही. 22 सितंबर को भाव 1,13,220 रुपये था, जो 23 सितंबर को उछलकर 1,14,839 रुपये हो गया. इसके बाद 24 सितंबर को कीमतें घटकर 1,13,647 पर आ गईं, 25 सितंबर को हल्की बढ़त के बाद 1,13,871 रही और 26 सितंबर को फिर से 1,14,891 की मजबूती देखने को मिली. इस तरह MCX पर भी करीब 1,670 रुपये का अंतर देखा गया. यहां ट्रेंड बिल्कुल बुलियन मार्केट जैसा ही रहा, फर्क बस उसी दिन के हाई और लो भाव का है.

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते निवेशकों की मौज, ये 5 IPO दे सकते हैं 20% तक का तगड़ा रिटर्न, Jinkushal-Trualt भी शामिल

चांदी के भाव में भारी उछाल

सिर्फ सोना ही नहीं, सिल्वर (1 किलो) की कीमतों में भी हफ्ते भर में बड़ा फेरबदल हुआ. 22 सितंबर को चांदी 1,33,580 रुपये थी, जो 26 सितंबर को एकदम उछलकर 1,42,170 रुपये तक पहुंच गई. इस दौरान खासकर 25 और 26 सितंबर को चांदी के दामों में तेज़ी दिखी, जिसमें इंटरनेशनल मार्केट की सप्लाई में बाधा और डॉलर के मजबूत होने जैसे कारण प्रमुख रहे. एक हफ्ते में चांदी करीब 8,600 रुपये महंगी हुई.