Gold Price Prediction 2025 : US China Tension के बीच Goldman Sachs की बड़ी भविष्यवाणी
इस समय सोने की कीमतों को लेकर बाजार में असमंजस की स्थिति है. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि Gold Rate जल्द ही ₹50,000 से ₹55,000 प्रति 10 ग्राम तक गिर सकते हैं, जबकि कुछ यह दावा कर रहे हैं कि सोना जल्द ही ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर सकता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों को लेकर काफी हलचल है. कुछ विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि ग्लोबल लेवल पर Gold Price $3,500 (₹3.5 लाख) प्रति औंस तक पहुंच सकते हैं. इस बीच, Goldman Sachs जैसी बड़ी निवेश संस्था ने भी भारत में सोने के दाम को लेकर भविष्यवाणी की है और बताया है कि घरेलू बाजार में इसकी कीमतें कहां तक जा सकती हैं. अगर आप भी Gold में निवेश कर चुके हैं या फिर भविष्य में खरीदने या बेचने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इस उतार-चढ़ाव को समझना जरूरी है. ऐसे में Money9 की ये जानकारीपूर्ण वीडियो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.
More Videos
Ozempic और GLP-1 Weight Loss Drugs: क्या भारत की फार्मा इंडस्ट्री में आने वाला है बड़ा बदलाव?
Silver Price Blast! चांदी पहली बार ₹2 लाख/Kg के पार, 129% की रैली से बाजार में हड़कंप
Amazon और Microsoft का मेगा AI निवेश: भारत में $52.5 अरब की प्लानिंग, क्या बढ़ेंगी नौकरियां?




