गोल्ड की कीमतों ने लगाई ऊंची छलांग, बना दिया एक नया रिकॉर्ड; जानें कहां पहुंचे दाम

18 सितंबर को अमेरिकी फेडरल बैंक की तरफ से ब्याज दरों में कटौती और उससे पहले क्रूड के दाम में गिरावट की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी भी सोने की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है.

वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों के चलते दुनियाभर में सोने की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. Image Credit: GettyImages

Gold Price At Record High: देश में सोने की कीमत पहली बार 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई हैं. सोमवार को दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ जैसे प्रमुख शहरों में सोने कीमत में जबरदस्त उछाल देखा गया. देश में शेयर बाजार के साथ ही सोने की कीमत में भी लगातार इजाफा हो रहा है. यह बेहद अलग तरह का संयोग है. अमातौर पर जब शेयर बाजार से निवेशकों का भरोसा कम होता है, तो वे सोने में निवेश करते हैं. इस वजह से अक्सर जब सोना बढ़ता है, तो बाजार घटता है. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से लगातार सोना और बाजार दोनों सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच रहे हैं. 18 सितंबर को अमेरिकी फेडरल बैंक की तरफ से ब्याज दरों में कटौती और उससे पहले क्रूड के दाम में गिरावट की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी भी सोने की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोना 0.2% बढ़कर 2,628.28 डॉलर प्रति औंस हो गया. सुबह कारोबार की शुरुआत के वक्त इसका भाव 2,630.93 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंच गया. इस वर्ष नॉन-यील्डिंग गोल्ड की कीमतों में अब तक 27% से ज्यादा का उछाल आ चुका है. एक वर्ष में यह वृद्धि 2010 के बाद से सबसे ज्यादा है. अमेरिका में भी सोने के वायदा भाव में तेजी देखी गई, जो आखिर सत्र में 0.3% बढ़कर $2,653.00 प्रति औंस रही.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्यों बढ़ रही कीमत

केसीएम ट्रेड के मुख्य बाजार विश्लेषक टिम वाटरर के मुताबिक इस उछाल के पीछे वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता की स्थिति है. एक तरफ अमेरिका और चीन की अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंकाएं हैं. वहीं, दुनिया में दो युद्ध जारी हैं. इस स्थिति में निवेशकों के लिए सोने से ज्यादा सुरक्षित और कोई निवेश नहीं है. वाटरर कहते हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने हाल ही में ब्याज दर में कटौती चक्र शुरू किया है. अनपेक्षित रूप से इसकी शुरुआत 50 आधार अंक के साथ हुई है और साल के आखिर तक ब्याज दर को 1 फीसदी घटाने का संकेत दिया है. अमेरिकी बाजार में जब-जब ब्याज दरें गिरती हैं, सोना खरीदने और उसे रखने की लागत कम होती जाती है, जिसकी वजह से वहां निवेशकों के लिए यह आकर्षक निवेश बन जाता है.

2 दशक में 17 गुना बढ़ी गोल्ड की कीमत

साल 2000 हजार में देश में गोल्ड की औसत कीमत 4,400 रुपये के करीब रही. सोमवार को यह बढ़कर 74 हजार से ज्यादा हो चुकी है. इस लिहाज से देखें, तो सोने कीमत 17 गुना बढ़ चुकी है.

साल24 कैरेट सोना/10 ग्राम (कीमत रुपये में)
2024 (23 सितंबर)74,530
202363,203
202255,017
202148,099
202050,151
201939,108
201831,391
201729,156
201627,445
201524,931
201426,703
201328,422
201230,859
201127,329
201020,728
200916,686
200813,630
200710,598
20069,265
20057,638
20046,307
20035,600
20024,990
20014,300
20004,400
स्रोत : https://ibjarates.com/