
इंटरनेशनल बाजार में क्यों दौड़ रहा है गोल्ड? क्या कीमतें होंगी डबल?
इंटरनेशनल बाजार में सोने की चमकती कीमतों ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. दुनियाभर में भू-राजनीतिक तनाव जारी है, आर्थिक अनिश्चितता बनी हुई है, और महंगाई के बढ़ते दबाव के बीच सोना एक सुरक्षित निवेश के रूप में उभर रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी फेड की नीतियों, चीन-अमेरिका व्यापार तनाव, और यूक्रेन संकट जैसे फैक्टर्स ने सोने की मांग को बढ़ावा दिया है. सवाल यह है कि क्या सोना ऐतिहासिक स्तर को छू सकता है या कीमतें डबल होने की संभावना है? कुछ विश्लेषकों का दावा है कि टैरिफ और सप्लाई चेन की चुनौतियों के कारण सोने की कीमतों में 20-30% तक की उछाल आ सकती है. वहीं, भारत में इंपोर्ट शुल्क और GST का प्रभाव सोने के दामों को और अधिक अस्थिर बना रहा है. सोने पर एक्सपर्ट्स का आउटलुक सतर्कता के साथ आशावादी है, लेकिन निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ाव के प्रति सजग रहने की सलाह दी जा रही है. पूरी जानकारी और गहन विश्लेषण के लिए वीडियो देखें. किन स्तरों तक पहुंचा गोल्ड? टैरिफ का कितना असर गोल्ड कीमतों पर? गोल्ड पर एक्सपर्ट का क्या आउटलुक? देखिए ये वीडियो..
More Videos

Auto Sector | Consumer Durables Sector: पीएम मोदी के GST Reform ऐलान के बाद दो सेक्टर में आई जबरदस्त तेजी!

स्टेबलकॉइन और GENIUS Act: क्या 2030 तक बदल जाएगी ग्लोबल पेमेंट और फाइनेंशियल सिस्टम की तस्वीर?

De-Dollarization | क्या अब सोने के भरोसे चमकेगा डॉलर?
