सोना 350 रुपये उछलकर 96 हजार के करीब, रूस यूक्रेन में सीजफायर पलट सकता है ट्रेंड!
Gold Rate Today: सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है, तनिष्क वेबसाइट के अनुसार 24 कैरेट सोने का रेट 95,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. हालांकि MCX पर सोने की कीमत गिरी है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें लगभग फ्लैट हैं. लेकिन अब रूस और यूक्रेन में सीजफायर की खबरें हैं जो कीमतों पर दबाव डाल सकती हैं!

Gold Price Today: सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है. ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क की वेबसाइट के अनुसार 24 कैरेट सोने का रेट 350 रुपये बढ़कर 95,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं 22 कैरेट सोने का रेट 87,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है. हालांकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोने की कीमत गिरी हैं. यहां कीमत 311 रुपये नीचे है, 92,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. आमतौर पर सोने में तब तेजी आती है जब दुनियाभर में अनिश्चितता बनी हो. हालांकि सोमवार को ही ट्रंप ने पुतिन से दो घंटे लंबी बातचीत के बाद कहा कि रूस और यूक्रेन तुरंत बातचीत करेंगे. इसके बाद सीजफायर को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत
ग्लोबल बाजार में सोने की कीमतें लगभग फ्लैट हैं, फिलहाल सोना 3,213 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

सोने की चाल पर पड़ेगा असर
सोने की आगे की चाल कैसी होगी – ये दो फैक्टर उस पर असर डाल सकते हैं. पहला, रूस-यूक्रेन युद्ध विराम को लेकर अटकलें. दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन अब बातचीत की प्रक्रिया तुरंत शुरू होने की बात कही है. ये बात उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करने के बाद कही. उन्होंने अपने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर बताया कि पुतिन के साथ उनकी दो घंटे लंबी बातचीत चली जो बहुत अच्छी रही और अब युद्ध रोकने और शांति लाने के लिए बातचीत शुरू होने जा रही है.
यहां पढ़ें पूरी खबर: ट्रंप और पुतिन की 2 घंटे फोन पर बात, रूस यूक्रेन के बीच खत्म हो सकता है युद्ध; तुरंत शुरू होगी बातचीत
दूसरी तरफ मूडीज ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को घटाकर Aaa से Aa1 कक दिया है. इसके बाद से निवेशक अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड की जगह सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर जाने लगे हैं. अब इन दोनों फैक्टर का मिला जुला असर आने वाले समय में गोल्ड पर जरूर दिखेगा.
Latest Stories

Air India ने बोइंग 787 हादसे के बाद अंतरराष्ट्रीय किराए किए आधे, यात्रियों का भरोसा जीतने की कोशिश

डूब गई अनिल अंबानी की ये कंपनी, 6753 करोड़ का कर्ज, फिर क्यों खरीदना चाहते हैं अडानी?

Sun TV Network: काव्या मारन के पापा और चाचा में लड़ाई, 23 हजार करोड़ के साम्राज्य पर किसका हक !
