Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, जानें कितना हुआ दाम

Gold Price Today: लगातार 8 दिन की रैली और तीन दिन रिकॉर्ड हाई पर रहने के बाद अब सोने के दाम में गिरावट आ रही है. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन Gold Price में कमी आई है. वहीं, इस दौरान चांदी का भाव सपाट रहा है. जानें, सोने का दाम घटकर अब कितना हो गया है?

सोने की कीमतों में गिरावट. Image Credit: Getty image

Gold Price में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कमी आई है. इससे पहले सोना लगातार 8 दिन महंगा हुआ था और तीन दिन तक दाम रिकॉर्ड हाई पर रहे. अब सोना लगातार सस्ता हो रहा है. सोमवार को सोने के दाम में 100 रुपये की कमी आई. वहीं, मंगलवार को सोना 160 रुपये टूटा है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार को चांदी का भाव सपाट रहा.

बाजार सूत्रों के हवाले से PTI की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि व्यापारियों ने अपना ध्यान बुधवार को होने वाली अमेरिकी केंद्रीय बैंक की एफओएमसी बैठक पर लगा रखा है. इस बैठक में अमेरिका में ब्याज दर पर फैसला होना है. इस फैसले से अमेरिकी डॉलर के साथ ही गोल्ड-सिल्वर की कीमतों की दिशा तय होगी.

दिल्ली में कितना रहा दाम

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी (24 कैरेट) वाला सोना दिल्ली में 160 रुपये सस्ता होकर 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इससे पहले सोमवार को यह 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड का भावा भी 160 रुपये टूटा. मंगलवार को इसका भाव 82,440 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि सोमवार को इसका दाम 82,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था.

चांदी के दाम रहे सपाट

सराफा एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार को चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं आया. सोमवार को चांदी के भाव में बड़ी गिरावट हुई थी. सोमवार को चांदी 2,000 रुपये प्रति किलो टूटकर 92,000 रुपये प्रति किलो पर रही. मंगलवार को भी चांदी का भाव इतना ही रहा.

डॉलर हुआ मजबूत

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल कहा था कि वे 2.5 फीसदी के ग्लोबल टैरिफ से काफी बड़ा सोच रहे हैं. ट्रंप के इस बयान के बाद अमेरिकी डॉलर में मजबूती आने से मंगलवार को सोने में गिरावट जारी रही.

MCX पर महंगा हुआ सोना

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को फरवरी डिलिवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव 327 रुपये बढ़कर 79,905 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, मार्च डिलिवरी के सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट का भाव 190 रुपये बढ़कर 90,413 रुपये प्रति किलो हो गया. MCX पर सोने चांदी के भाव को लेकर एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, “रुपये की कमजोरी से एमसीएक्स में सोने में तेजी आई है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स सोने को 2,735 डॉलर के आसपास मजबूत समर्थन मिला है, जिससे तेजी बरकरार है.”

इस सप्ताह जारी रहेगा उतार-चढ़ाव

एक्सिस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट देवेया गगलानी ने कहा कि व्यापारियों का अनुमान है कि FOMC की बैठक के साथ-साथ ही एडवांस जीडीपी डेटा, कंज्यूमर कॉन्फिडेंस रिपोर्ट और बेरोजगारी दावों का डाटा भी जारी होना है. ऐसे में इस पूरे सप्ताह सोने के दाम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.

Latest Stories

सिगरेट की लंबाई से तय होगा टैक्स, कल से महंगे हो जाएंगे तंबाकू प्रोडक्ट, जानिए आपके जेब पर पड़ेगा कितना असर

जानें क्या है Online Grooming फ्रॉड जिसके शिकार हो रहे बच्चे, चेतावनी जारी, बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय

Silver Price Crash Warning: दो दिनों में चांदी ने मचाया कोहराम, अभी कितनी गिरावट बाकी, 50 साल के ट्रेंड से समझें

Gold में 46 साल की सबसे बड़ी गिरावट, ग्लोबल मार्केट में 12% तक टूटे भाव, आखिरी बार साल 1980 में मची थी हलचल

200 कार, 9 हजार करोड़ की दौलत फिर क्यों रियल एस्टेट किंग ने कर ली आत्महत्या, जानें किस बात का था डर

Gold-Silver Rate Today 31 Jan 2026: बजट से पहले सोने-चांदी में बड़ी गिरावट, सिल्‍वर 128126 रुपये हुई सस्‍ती, ये है क्रैश की वजह