सोना हुआ सस्ता! 24 कैरेट गोल्ड में 2043 रुपये की गिरावट, चांदी भी सस्ती- जानें आज का रेट

सोने की कीमतों में तेजी रही लेकिन हफ्तेभर में सोना सस्ता हो गया है. 24 कैरेट सोना 2043 रुपये सस्ता हुआ है. ग्लोबल मार्केट में भी सोने के भाव में मामूली गिरावट है और इसकी कीमत 3,202 डॉलर प्रति औंस है. क्या है वजह चलिए जानते हैं.

हफ्तेभर में सोना सस्ता Image Credit: Money9live/Canva

Gold Price Weekly: सोने की कीमतों में तेजी है. 18 मई को तनिष्क की वेबसाइट पर 24 कैरेट सोने की कीमत 95,560 प्रति 10 ग्राम है, वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 87,600 रुपये है. हालांकि खास बात ये है कि हफ्तेभर में सोना सस्ता हुआ है. चलिए जानते हैं पूरे हफ्ते में सोना कितना सस्ता हुआ. सब कुछ जानेंगे. ग्लोबल प्राइस भी बताएंगे और सोने की चाल पर एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं – चलिए ये सब जानते हैं.

हफ्तेभर में कितना सस्ता हुआ सोना?

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स असोसिएशन (IBJA) के अनुसार ये रही 10 ग्राम सोने की कीमतों की डिटेल:

तारीख99.9% प्योरिटी वाला सोना99.5% प्योरिटी वाला सोना91.6% प्योरिटी वाला सोनाचांदी
16/05/202592301919318454894606
15/05/202592365919958460695572
14/05/202593859934838597596400
13/05/202594344939668641996820

नोट- इनमें जीएसटी का रेट शामिल नहीं किया गया है.

ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव में मामूली गिरावट है. नीचे ग्राफ में भी देखा जा सकता है, कीमत 3,202 डॉलर प्रति औंस है.

सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव बना रहेगा

एलकेपी सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी सेक्टर के) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि गोल्ड की कीमतें काफी उतार-चढ़ाव में रहीं और लगभग 3,200 अमेरिकी डॉलर के आस-पास बनी रहीं. इसकी वजह ये थी कि बाजार अमेरिका और उसके कुछ अहम व्यापारिक साझेदारों जैसे यूके और चीन के बीच संभावित ट्रेड एग्रीमेंट्स पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

फिर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती को लेकर कोई नरमी वाला संकेत नहीं आया, यानी फिलहाल रेट कट की उम्मीद नहीं है. इस वजह से सोने की खरीददारी में भी जोश नहीं दिखा.

Latest Stories

बांग्लादेश को सबक सिखाने का टाइम, कलादान प्रोजेक्ट देगा तगड़ी चोट, यूनुस को याद आएगा सिंधु जल समझौता

पाक को IMF के आगे टेकने पड़ेंगे घुटने, लोन के लिए पूरी करनी होगी 11 नई शर्तें; भारत से दुश्मनी पड़ी भारी

अब निकलेगी बांग्लादेश की हेकड़ी, भारत ने दिया 6000 करोड़ का झटका, चीन की गोद में बैठा है यूनुस

10 मिनट तक बिना पायलट के उड़ता रहा प्लेन, कहां चले गए थे कैप्टन और को-पायलट, चौंकाने वाली जांच रिपोर्ट

विराट को छोड़िए… शाहरुख खान को भी है वास्तु पर विश्वास, फिल्म पठान-जवान के सक्सेस के पीछे बताया इसका हाथ

मोदी सरकार ने सेना को दी इमरजेंसी पावर, हथियारों के लिए 40000 करोड़ मंजूर; फटाफट होगा काम