सोना हुआ सस्ता! 24 कैरेट गोल्ड में 2043 रुपये की गिरावट, चांदी भी सस्ती- जानें आज का रेट

सोने की कीमतों में तेजी रही लेकिन हफ्तेभर में सोना सस्ता हो गया है. 24 कैरेट सोना 2043 रुपये सस्ता हुआ है. ग्लोबल मार्केट में भी सोने के भाव में मामूली गिरावट है और इसकी कीमत 3,202 डॉलर प्रति औंस है. क्या है वजह चलिए जानते हैं.

हफ्तेभर में सोना सस्ता Image Credit: Money9live/Canva

Gold Price Weekly: सोने की कीमतों में तेजी है. 18 मई को तनिष्क की वेबसाइट पर 24 कैरेट सोने की कीमत 95,560 प्रति 10 ग्राम है, वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 87,600 रुपये है. हालांकि खास बात ये है कि हफ्तेभर में सोना सस्ता हुआ है. चलिए जानते हैं पूरे हफ्ते में सोना कितना सस्ता हुआ. सब कुछ जानेंगे. ग्लोबल प्राइस भी बताएंगे और सोने की चाल पर एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं – चलिए ये सब जानते हैं.

हफ्तेभर में कितना सस्ता हुआ सोना?

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स असोसिएशन (IBJA) के अनुसार ये रही 10 ग्राम सोने की कीमतों की डिटेल:

तारीख99.9% प्योरिटी वाला सोना99.5% प्योरिटी वाला सोना91.6% प्योरिटी वाला सोनाचांदी
16/05/202592301919318454894606
15/05/202592365919958460695572
14/05/202593859934838597596400
13/05/202594344939668641996820
  • 24 कैरेट सोना जो 99.9% प्योरिटी वाला है उसका भाव 2043 रुपये यानी 2.17% सस्ता हो गया है.
  • वहीं 24 कैरेट का सोना जो 99.5% प्योरिटी वाला है उसका भाव 2035 रुपये सस्ता हुआ है यानी 2.17%.
  • वहीं 22 कैरेट सोना जो 91.5% प्योरिटी वाला है उसका भाव 1871 रुपये या 2.16% सस्ता हुआ है.
  • चांदी की बात करें तो यह 2214 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है यानी 2.29%.

नोट- इनमें जीएसटी का रेट शामिल नहीं किया गया है.

ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव में मामूली गिरावट है. नीचे ग्राफ में भी देखा जा सकता है, कीमत 3,202 डॉलर प्रति औंस है.

सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव बना रहेगा

एलकेपी सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी सेक्टर के) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि गोल्ड की कीमतें काफी उतार-चढ़ाव में रहीं और लगभग 3,200 अमेरिकी डॉलर के आस-पास बनी रहीं. इसकी वजह ये थी कि बाजार अमेरिका और उसके कुछ अहम व्यापारिक साझेदारों जैसे यूके और चीन के बीच संभावित ट्रेड एग्रीमेंट्स पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

फिर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती को लेकर कोई नरमी वाला संकेत नहीं आया, यानी फिलहाल रेट कट की उम्मीद नहीं है. इस वजह से सोने की खरीददारी में भी जोश नहीं दिखा.