10 मिनट तक बिना पायलट के उड़ता रहा प्लेन, कहां चले गए थे कैप्टन और को-पायलट, चौंकाने वाली जांच रिपोर्ट
लुफ्थांसा की एक फ्लाइट फरवरी 2024 में 10 मिनट तक बिना पायलट के हवा में उड़ती रही, विमान फ्रैंकफर्ट से सेविल जा रहा था. यह चौंकाने वाली घटना अब एक साल बाद जांच के बाद सामने आई है.

Lufthansa flight: एक साल पुरानी चौंकाने वाली घटना की जांच रिपोर्ट अब सामने आई है, जिसमें लुफ्थांसा का एक पैसेंजर विमान लगभग 10 मिनट तक बिना किसी पायलट के आसमान में उड़ता रहा. घटना फरवरी 2024 की है, जब फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) से सेविल (स्पेन) जा रहे एयरबस A321 विमान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कप्तान वॉशरूम गए और पीछे कॉकपिट में मौजूद को-पायलट अचानक बेहोश हो गया. विमान में उस वक्त 199 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. हालांकि उस समय कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
कैप्टन गए वॉशरूम, को-पायलट हो गया बेहोश
स्पेनिश दुर्घटना जांच प्राधिकरण (सीआइएआइएसी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरबस A321 विमान जब सेविल की ओर जा रहा था, तब फ्लाइट के अंतिम 30 मिनट बचे थे. इसी दौरान 43 वर्षीय कैप्टन वॉशरूम गए. उस वक्त को-पायलट पूरी तरह ठीक था, लेकिन आठ मिनट बाद जब वे लौटे, तो दरवाजा नहीं खुला. कैप्टन ने पहले सामान्य सिक्योरिटी कोड से दरवाजा खोलने की कोशिश की, पर अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. घबराकर उन्होंने इमरजेंसी कोड का सहारा लिया, तब जाकर दरवाजा खुला. को-पायलट ने दरवाजा खोला, लेकिन वे बेहद कमजोर, पसीने से तर और असामान्य व्यवहार कर रहे थे.
डॉक्टर ने जताई हार्ट कंडीशन की आशंका, क्रू ने दी फर्स्ट एड
कैप्टन ने तुरंत केबिन क्रू से मदद मांगी। सौभाग्य से फ्लाइट में एक डॉक्टर यात्री के रूप में मौजूद थे, जिन्होंने को-पायलट को फर्स्ट एड दी और बताया कि यह संभवतः दिल से जुड़ी कोई गंभीर समस्या हो सकती है. को-पायलट का कहना था कि वे कब बेहोश हुए, उन्हें याद नहीं. उन्हें बस इतना याद है कि वे जरागोजा के ऊपर उड़ान भर रहे थे, उसके बाद होश आया तो क्रू और डॉक्टर उनके पास खड़े थे.
कैप्टन ने विमान को मोड़ा मैड्रिड की ओर, हादसा टला
स्थिति को भांपते हुए कैप्टन ने विमान को सेविल की बजाय नजदीकी मैड्रिड एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया और सुरक्षित लैंडिंग कराई. को-पायलट को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन हुई थी. इसके बाद उनकी मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट को निलंबित कर दिया गया.
जांच रिपोर्ट में खुलासा
स्पेनिश एविएशन अधिकारियों की रिपोर्ट में कहा गया है कि को-पायलट की हालत इतनी अचानक बिगड़ी कि वे बाकी क्रू को अलर्ट तक नहीं कर सके. अगर कैप्टन कुछ मिनट और देर से लौटते, तो नतीजे गंभीर हो सकते थे.
इसे भी पढ़ें- पाक को बेनकाब करने के लिए नेताओं की फौज तैयार, ओवैसी सऊदी अरब, शशि थरूर अमेरिका और सुप्रिया सुले कतर के लिए पकड़ेंगी फ्लाइट
Latest Stories

अब निकलेगी बांग्लादेश की हेकड़ी, भारत ने दिया 6000 करोड़ का झटका, चीन की गोद में बैठा है यूनुस

सोना हुआ सस्ता! 24 कैरेट गोल्ड में 2043 रुपये की गिरावट, चांदी भी सस्ती- जानें आज का रेट

विराट को छोड़िए… शाहरुख खान को भी है वास्तु पर विश्वास, फिल्म पठान-जवान के सक्सेस के पीछे बताया इसका हाथ
