विराट को छोड़िए… शाहरुख खान को भी है वास्तु पर विश्वास, फिल्म पठान-जवान के सक्सेस के पीछे बताया इसका हाथ
शाहरुख खान ने साल 2023 में पठान और जवान जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी की. इससे शाहरुख खान की लोकप्रियता में चार चांद लग गए. मशहूर प्रोड्यूसर और शाहरुख के दोस्त आनंद पंडित के मुताबिक इसका बड़ा कारण वास्तु शास्त्र था.

Shahrukh Khan: शाहरुख खान ने साल 2023 में पठान और जवान जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी की. इन दोनों फिल्मों ने मिलकर दुनियाभर में 2000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. इससे शाहरुख खान की लोकप्रियता में चार चांद लग गए. आखिर इस कमबैक का राज क्या था? दरअसल, मशहूर प्रोड्यूसर और शाहरुख के दोस्त आनंद पंडित के मुताबिक इसका बड़ा कारण वास्तु शास्त्र था.
वास्तु ने बदली किस्मत
आनंद पंडित ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब शाहरुख की फिल्में जैसे जब हैरी मेट सेजल और जीरो फ्लॉप हो रही थीं तब शाहरुख ने उनसे मदद मांगी. आनंद पंडित को वास्तु शास्त्र का अच्छा ज्ञान है. उन्होंने शाहरुख के घर मन्नत में कुछ बदलाव किए. पंडित ने कहा कि वास्तु में ऊर्जा का विशेष महत्व है. उन्होंने मन्नत में ऊर्जा का संतुलन ठीक किया. इसमें एक छोटा-सा बदलाव शामिल था. इसमें घर में शीशे की जगह आदि बदलना शामिल है.
बाथरूम में आंसू बहाते थे शाहरुख
शाहरुख ने दुबई में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि जब उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, तो वे बाथरूम में जाकर बहुत रोते थे. लेकिन शाहरुख ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा और आगे बढ़े. उनकी यह ईमानदारी और मेहनत ने फैंस का दिल जीत लिया.
सफलता के शीर्ष पर शाहरुख
आनंद पंडित के 60वें जन्मदिन पर शाहरुख ने उन्हें अपना आध्यात्मिक गुरु बताया. उन्होंने आनंद पंडित का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद की. हालांकि, यह भी सच है कि शाहरुख खान बहुत मेहनत करते हैं. यही कारण है कि आज वे सफलता के शीर्ष पर हैं.
यह भी पढ़ें: 7 महीने में इश्यू प्राइस से अबतक दिया 90% रिटर्न, अब अमेरिका में फैला रहा पंख; इस एनर्जी स्टॉक पर रखें खास नजर
Latest Stories

अब निकलेगी बांग्लादेश की हेकड़ी, भारत ने दिया 6000 करोड़ का झटका, चीन की गोद में बैठा है यूनुस

सोना हुआ सस्ता! 24 कैरेट गोल्ड में 2043 रुपये की गिरावट, चांदी भी सस्ती- जानें आज का रेट

10 मिनट तक बिना पायलट के उड़ता रहा प्लेन, कहां चले गए थे कैप्टन और को-पायलट, चौंकाने वाली जांच रिपोर्ट
