सोना हफ्तेभर में 1800 रुपये महंगा, 24 कैरेट ने छुआ 98000 का रिकॉर्ड; इंटरनेशनल बाजार में भी धमाल

Gold Price Today: सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं और पिछले एक हफ्ते में 1 फीसदी से ज्यादा सोना महंगा हो गया है. 15 अप्रैल को सोना 93,102 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 17 अप्रैल को बढ़कर 94,910 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इस तरह सोना 1808 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है.

हफ्तेभर में 2 फीसदी महंगा हुआ सोना Image Credit: Money9live/Canva

Gold Price Weekly Roundup: इतिहास बताता है कि सोने की कीमतें हमेशा बढ़ती रहती है, हो भी ऐसा ही रहा है. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के आने की वजह से पूरी दुनिया चिंता में पड़ गई है और हर कोई इस सुरक्षित निवेश में धड़ल्ले से पैसा लगा रहा है. इस वजह से सोने की कीमतें और ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. 2025 में इसके 1 लाख रुपये के पार होने का अनुमान था जो अब सच होता दिख रहा है. लेकिन अभी आपको बताएंगे कि पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतें कितना चढ़ गई. आंकड़ों पर नजर डालें तो हफ्तेभर में सोना करीब 2 फीसदी महंगा हो गया है.

हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना?

सोने और चांदी के भाव:

तारीखसोना 999 (10 ग्राम)सोना 995 (10 ग्राम)सोना 916 (10 ग्राम)चांदी 999 (1 किलो)
15 अप्रैल 2025 (मंगलवार)93,102 रुपये92,729 रुपये85,281 रुपये95,030 रुपये
17 अप्रैल 2025 (गुरुवार)94,910 रुपये94,530 रुपये86,634 रुपये95,151 रुपये

सोने-चांदी में कितना उछाल:

केटेगरीकितना महंगा हुआ (₹)कितना % महंगा
10 ग्राम सोना 99.9% प्योरिटी वाला (24 कैरेट)18081.94%
10 ग्राम सोना 99.5% प्योरिटी वाला (24 कैरेट)17401.87%
10 ग्राम सोना 91.6% प्योरिटी वाला (22 कैरेट)16571.94%
1 किलो चांदी1210.13%
सोने की कीमतों में लगभग 2 फीसदी की तेजी आई है

आज क्या है सोने का भाव?

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव

इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की चमक तेज है. यहां सोने की कीमत 3,327.6 डॉलर प्रति आउंस है.

Latest Stories

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बोले पीयूष गोयल, कहा-पटरी पर है बातचीत, संवेदनशील मुद्दों पर लग रहा समय

अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की मुश्किलें और बढ़ीं, फंड डायवर्जन मामले में कॉर्पोरेट अफेयर मिनिस्ट्री ने शुरू की जांच: रिपोर्ट

चीन ने अमेरिकी वस्तुओं के इंपोर्ट पर से हटाया 24 फीसदी टैरिफ, सिर्फ इस प्रोडक्ट पर लागू रहेगा 13% शुल्क

दिल्ली में सोने की कीमतों में हल्की तेजी, चांदी रही स्थिर; शादी के सीजन के चलते जारी है खरीदारी

20 राज्यों में अक्टूबर में घटी GST वसूली, नए टैक्स नियमों का दिखा असर; सर्विस सेक्टर बना सहारा

महिला टीम को हीरा कारोबारी का बड़ा तोहफा, हर खिलाड़ी को मिलेंगे हीरे के गहने और सोलर पैनल; कर्मचारियों को देते हैं कार और घर