सोना हफ्तेभर में 1800 रुपये महंगा, 24 कैरेट ने छुआ 98000 का रिकॉर्ड; इंटरनेशनल बाजार में भी धमाल
Gold Price Today: सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं और पिछले एक हफ्ते में 1 फीसदी से ज्यादा सोना महंगा हो गया है. 15 अप्रैल को सोना 93,102 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 17 अप्रैल को बढ़कर 94,910 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इस तरह सोना 1808 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है.

Gold Price Weekly Roundup: इतिहास बताता है कि सोने की कीमतें हमेशा बढ़ती रहती है, हो भी ऐसा ही रहा है. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के आने की वजह से पूरी दुनिया चिंता में पड़ गई है और हर कोई इस सुरक्षित निवेश में धड़ल्ले से पैसा लगा रहा है. इस वजह से सोने की कीमतें और ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. 2025 में इसके 1 लाख रुपये के पार होने का अनुमान था जो अब सच होता दिख रहा है. लेकिन अभी आपको बताएंगे कि पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतें कितना चढ़ गई. आंकड़ों पर नजर डालें तो हफ्तेभर में सोना करीब 2 फीसदी महंगा हो गया है.
हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना?
सोने और चांदी के भाव:
तारीख सोना 999 (10 ग्राम) सोना 995 (10 ग्राम) सोना 916 (10 ग्राम) चांदी 999 (1 किलो) 15 अप्रैल 2025 (मंगलवार) 93,102 रुपये 92,729 रुपये 85,281 रुपये 95,030 रुपये 17 अप्रैल 2025 (गुरुवार) 94,910 रुपये 94,530 रुपये 86,634 रुपये 95,151 रुपये
सोने-चांदी में कितना उछाल:
केटेगरी कितना महंगा हुआ (₹) कितना % महंगा 10 ग्राम सोना 99.9% प्योरिटी वाला (24 कैरेट) 1808 1.94% 10 ग्राम सोना 99.5% प्योरिटी वाला (24 कैरेट) 1740 1.87% 10 ग्राम सोना 91.6% प्योरिटी वाला (22 कैरेट) 1657 1.94% 1 किलो चांदी 121 0.13%
आज क्या है सोने का भाव?
- ज्वेलरी ब्रांड Tanishq की वेबसाइट के अनुसार, रविवार, 20 अप्रैल को 24 कैरेट सोने के भाव 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- 22 कैरेट सोने की बात करें तो इसकी ताजा कीमत 89,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- 18 कैरेट सोने की बात करें तो आज इसकी कीमत 73,510 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव
इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की चमक तेज है. यहां सोने की कीमत 3,327.6 डॉलर प्रति आउंस है.
Latest Stories

खाद्य तेल इंडस्ट्री की मांग… रिफाइंड पाम ऑयल पर बढ़ाई जाए इंपोर्ट ड्यूटी, विदेशी तेल खराब कर रहे कारोबार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 6.4 फीसदी बढ़ा, डिजिटिल और रिटेल कारोबार ने दिखाया दम

ट्रम्प टैरिफ से इंडिया के हो गए बल्ले-बल्ले, गूगल के बाद सैमसंग ने भी किया भारत का रुख
