सोना 1000 रुपये टूटा, चांदी में 4500 रुपये की गिरावट फेड के फैसले से पहले ट्रेडर सतर्क, मांग भी हुई कमजोर
फेड पॉलिसी से पहले भारत में सोना 1,000 रुपये टूटकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 4,500 रुपये गिरकर 1,80,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. कमजोर स्थानीय मांग और वैश्विक बॉन्ड यील्ड में तेजी से दबाव बढ़ा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 4,205 डॉलर प्रति आउंस पर हल्की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.
दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 1,000 रुपये टूटकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. 99.9% प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव सोमवार को 1,32,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. ट्रेडर्स के दावे के मुताबिक सोने के दा में गिरावट के पीछे स्थानीय बाजार में मांग में सुस्ती सबसे बड़ी वजह है. इसके अलावा ग्लोबल संकेतों ने भी दबाव बढ़ाया है.
FOMC के फैसले पर नजरें
HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक रेट कट की उम्मीदें पहले से गोल्ड प्राइसेज में डिस्काउंट हो चुकी हैं. अब निवेशकों का फोकस फेड चेयर जेरोम पॉवेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस और स्टेटमेंट पर होगा, जो डॉलर और बुलियन की अगली दिशा तय करेगा.
चांदी में बड़ी गिरावट
चांदी भी गोल्ड के साथ कमजोर दिखी. कीमत 4,500 रुपये गिरकर 1,80,500 रुपये प्रति किलोग्राम (टैक्स के बिना) रही, जो पिछले सत्र में 1,85,000 रु. थी. उद्योग मांग और इन्वेस्टमेंट सेंटीमेंट दोनों पर दबाव नजर आया.
ग्लोबल मार्केट में सोना में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 14.83 डॉलर चढ़कर 4,205.57 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया. इसे लेकर Mirae Asset ShareKhan के प्रवीण सिंह का कहना है कि फेड पॉलिसी से पहले फिलहाल गोल्ड कंसोलिडेशन मोड में है. ग्लोबल बॉन्ड यील्ड में तेजी और महंगाई-संबंधी चिंताओं से कमोडिटी मार्केट पर दबाव बनाया हुआ है. अमेरिका इस सप्ताह 119 अरब डॉलर के बॉन्ड इश्यू करने जा रहा है, जिससे यील्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है.
US जॉब डाटा और पर भी नजर
ट्रेडर्स JOLTS जॉब ओपनिंग डेटा और फेड की आर्थिक प्रोजेक्शंस (Dot plot) पर भी नजर रखे हुए हैं. Augmont की हेड ऑफ रिसर्च रेनीशा चेनानी ने कहा कि चांदी को जोखिम से बचाव और फेड से 25 बेसिस पॉइंट रेट कट की उम्मीदों का सहारा मिल रहा है. इसके अलावा स्पॉट सिल्वर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 0.75% बढ़कर 58.59 डॉलर प्रति आउंस पर रही.