Gold Rate Today: ट्रंप टैरिफ से फीका पड़ा सोना, इंटरनेशनल और MCX दोनों पर लुढ़के भाव, जानें कितना हुआ सस्‍ता

यूएस राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों से आयातित वस्तुओं पर शुल्कों की घोषणा की है, जिसकी वजह से बाजार में अस्थिरता का महौल है. इसका असर 8 जुलाई को सोने की कीमतों पर भी पड़ा. इससे दाम लुढ़क गए, तो कितना पहुंचा 24 कैरेट सोने का भाव, यहां करें चेक.

सोने की कीमतें Image Credit: Money9live/Canva

Gold Rate Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान ने बाजार के सेंटीमेंट्स को गड़बड़ा दिया है. उन्‍होंने जापान, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों से आयातित वस्तुओं पर शुल्कों की घोषणा की. ये टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे. ट्रंप की इस घोषणा से मंगलवार को सोने की चमक फीकी पड़ गई है. अमेरिकी बाजार में सोना सबसे ज्‍यादा प्रभावित हुआ. इंटरनेशल मार्केट में 0.21% लुढ़ककर 3,331.41 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है, वहीं मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर सोना 192 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 97078 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया.

चांदी की बात करें तो आज इसमें हल्‍दी तेजी देखने को मिली. ये 117 रुपये चढ़कर 108420 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. रिटेल लेवल की बात करें तो तनिष्‍क की वेबसाइट पर 8 जुलाई को 24 कैरेट सोने की कीमत 98730 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है, जबकि 7 जुलाई को इसकी कीमत 99270 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, यानी कल के मुकाबले आज इसमें थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 22 कैरेट सोने के भाव पर नजर डाले तो आज इसकी कीमत 90500 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल ये 91000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लिहाजा 22 कैरेट सोना भी आज सस्‍ता हुआ है.

Source: Tanishq

इन चीजों पर टिके हैं सोने के भाव

जानकारों के मुताबिक जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुल्क लागू करने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करके इसे टाल दिया, तो बाजार की कुछ चिंताएं कम हुईं, क्योंकि इससे देशों को समझौता करने के लिए लगभग चार अतिरिक्त हफ्ते मिल गए. मगर टैरिफ के डर से बाजार में अनिश्चितता का महौल है, जिससे निवेशक सतर्क हो गए हैं. इसके अलावा पिछले हफ्ते जारी मजबूत अमेरिकी जॉब्स रिपोर्ट ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सुस्त पड़ने की चिंताओं को कम किया और जुलाई में फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को भी कम कर दिया, जिससे मंदी का रुझान बढ़ा है. निवेशक अब बुधवार को जारी होने वाली जून की FOMC मीटिंग की मिनट्स का इंतजार कर रहे हैं, ताकि फेड की नीति दृष्टि पर और जानकारी मिल सके. ऐसे में ये सभी फैक्‍टर्स सोने की कीमत को प्रभावित कर सकते हैं.