Gold Rate Today: सोने में आई मामूली गिरावट, रिटेल में 98070 रुपये पहुंचे भाव, जानें आपके शहर में कितनी है कीमत
सोने की कीमतों में आजकल उतार-चढ़ाव जारी है. ग्लोबल लेवल पर मार्केट की अनिश्चितता थोड़ी कम होने की वजह से सोने की कीमतों में नरमी आई है. तो 10 ग्राम सोने की आज कितनी है कीमत और आपके शहर में क्या है रेट, यहां चेक करें लेटेस्ट भाव.
Gold and Silver Rate Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूरोपीय संघ पर टैरिफ को 9 जुलाई तक टाले जाने के बाद से अब बाजार में अस्थिरता थोड़ी कम हो गई है, जिससे सोने की कीमतों में नरमी आई है. 27 मई को ग्लोबल लेवल पर सोना 0.35% गिरकर 3,346.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. मंगलवार को रिटेल में भी सोने में मामूली गिरावट देखने को मिली है. तनिष्क में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 98070 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी, जो 26 मई को 98510 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं 22 ग्राम सोने के भाव आज 89900 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल इसके रेट 90300 रुपये प्रति 10 ग्राम थे.
MCX पर चढ़े भाव
ग्लोबल लेवल और रिटेल लेवल पर भले ही सोने में गिरावट आई हो, लेकिन MCX पर मंगलवार को सोने के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली. आज ये 101 रुपये चढ़कर लगभग 96,038 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. हालांकि चांदी में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. ये 97 रुपये लुढ़ककर 97,906 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
IBJA में सोने के रेट
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 26 मई को 99.9% प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 95471 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. वहीं 99.5% प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 95089 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. वहीं अगर पेटीएम की बात करें तो आज एक ग्राम सोने की कीमत 9957 रुपये दर्ज की गई.