Gold Rate Today: सोने में गिरावट का दौर जारी, लगातार हो रहा सस्‍ता, जानें आज कितनी है कीमत

वैश्विक तनाव और अमेरिकी बाजार में छाई अनिश्चितता की वजह से छह महीने से सोने में तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन अब सोने में नरमी देखने को मिल रही है. 28 मई को ग्‍लोबल और रिटेल स्‍तर पर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. तो कितनी है सोने की कीमत, जानें आज के रेट.

ग्‍लोबल और रिटेल लेवल पर सस्‍ता हुआ सोना Image Credit: Money9live/Canva

Gold and Silver Rate Today: पिछले छह महीनों में सोने की कीमतें लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बनी हुई थी. 22 अप्रैल को यह 3,500 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी. मगर अब वैश्विक तनाव के शांत होने और अमेरिकी बाजार के हालात संभलने पर सोने में नरमी देखी जा रही है. 28 अप्रैल को ग्‍लोबल और रिटेल दोनों लेवल पर सोना सस्‍ता हो गया है. बुधवार को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सोने की कीमत 1.24% लुढ़ककर 3,299 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. वहीं तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक भी सोने में गिरावट देखने को मिली है.

28 मई को तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट के सोने की कीमत 97910 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 27 मई को 98070 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं आज 22 ग्राम सोने की कीमत 89750 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है, जबकि कल इसकी कीमत 89900 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी.

MCX में आई मामूली तेजी

रिटेल और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बुधवार को भले ही सोना सस्‍ता हो गया हो, लेकिन MCX पर बुधवार को सोने में मामूली बढ़त देखने को मिली है. आज सोना 175 रुपये उछलकर 95,318 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. एमसीएक्‍स पर चांदी में भी तेजी देखने को मिली. ये 464 रुपये उछलकर 97,939 रुपये प्रति किलो पहुंच गई.

शहरवार देखें सोने की कीमतें

IBJA के अनुसार, नई दिल्ली में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई, जिससे कल यह लुढ़ककर 95,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. मुंबई में सोना 95,430 रुपये दर्ज किया गया, वहीं कोलकाता में भी कल सोना सस्‍ता होकर 95,300 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, बेंगलुरु में यह दर 95,510 पर रही, जबकि चेन्‍नई में इसकी कीमत 95,710 रुपये दर्ज की गई थी.