Gold Rate Today: ट्रंप के फैसले और कमजोर डॉलर से चमका सोना, जानें कितना हुआ महंगा
पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है, लेकिन 26 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेड रिजर्व गवर्नर लिसा कुक को हटाए जाने से मार्केट को धक्का लगा है. इससे डॉलर कमजोर हो गया है, जिसका फायदा बुलियन मार्केट में देखने को मिला. तो कितने बढ़े सोने के दाम चेक करें डिटेल.
Gold and Silver Rate today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेडरल रिजर्व गवर्नर लिसा कुक को कदाचार के आरोपों के चलते बर्खास्त करने के फैसले से अमेरिकी बाजार पर बुरा असर पड़ा. इससे डॉलर में कमजोरी देखने को मिली. जिसके चलते सोना 26 अगस्त को चमक उठा. इंटरनेशनल मार्केट से लेकर घरेलू वायदा बाजार में सुबह के कारोबार सेशन में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली.
मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना 290 रुपये की बढ़त के साथ 100]914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं चांदी भी 332 रुपये के उछाल के साथ 116,282 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई. इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो स्पॉट गोल्ड मामूली बढ़त के साथ 3,372 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था.
रिटेल में सोने की कीमत
तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 26 अगस्त को 24 कैरेट सोने की कीमत 101950 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 25 अगस्त को ये 102050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर के हिसाब से मिल रहा था, यानी रिटेल लेवल पर सोना थोड़ा सस्ता हुआ है. 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज इसकी कीमत 93450 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 25 अगस्त को इसके भाव 93550 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, यानी इसमें भी मामूली गिरावट देखने को मिली है.
कितना लुढ़का डॉलर?
ट्रंप की ओर से फेड के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स से लिसा कुक को हटाए जाने के बाद डॉलर इंडेक्स में 0.30 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कुक की जगह ट्रंप का कोई नरम रुख़ वाला सहयोगी ले सकता है, जो ब्याज दरों में और कटौती के लिए दबाव बना सकता है. डॉलर की कमजोरी से सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने की मांग बढ़ गई है.