Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal पर गिरी GST की गाज, भेजा 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का नोटिस; जानें क्या है पूरा मामला

Zomato और Blinkit की मूल कंपनी Eternal को GST विभाग से 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स नोटिस मिला है. इसमें टैक्स, ब्याज और जुर्माना शामिल है. यह अमाउंट मिलाकर कुल 40 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती है. कंपनी का कहना है कि उनका केस बहुत मजबूत है. उन्होंने वकीलों से सलाह ली है और उनका मानना है कि वे इस मामले में सही हैं.

इटरनल Image Credit: Getty image

GST notice on Eternal: Zomato और Blinkit की मूल कंपनी Eternal को GST विभाग से 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स नोटिस मिला है. इसमें टैक्स, ब्याज और जुर्माना शामिल है. यह नोटिस बेंगलुरु के जॉइंट कमिश्नर ने जुलाई 2017 से मार्च 2020 की अवधि के लिए भेजा है. इटरनल के चार बड़े बिजनेस हैं. इसमें जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर शामिल है. कंपनी ने कहा है कि वह इस टैक्स नोटिस के खिलाफ अपील दायर करेगी.

मिले तीन अलग-अलग ऑर्डर

इटरनल ने सोमवार देर रात एक आधिकारिक बयान में बताया कि उसे तीन अलग-अलग ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर में कुल 17 करोड़ 19 लाख 11 हजार 762 रुपये का GST टैक्स मांगा गया है. इसके अलावा 21 करोड़ 42 लाख 14 हजार 791 रुपये का ब्याज और 1 करोड़ 71 लाख 91 हजार 177 रुपये का जुर्माना भी शामिल है.

यह अमाउंट मिलाकर कुल 40 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती है. कंपनी का कहना है कि उनका केस बहुत मजबूत है. उन्होंने वकीलों से सलाह ली है और उनका मानना है कि वे इस मामले में सही हैं. इसलिए, इटरनल इन ऑर्डर के खिलाफ उचित जगह पर अपील दायर करेगी. कंपनी को भरोसा है कि वे इस टैक्स डिमांड को कम करवा सकते हैं या इसे रद्द करवा सकते हैं.

फूड डिलीवरी कंपनी है Zomato

Zomato एक फूड डिलीवरी कंपनी है. यह लोगों को उनके पसंदीदा रेस्तरां से खाना घर तक पहुंचाती है. ब्लिंकिट एक ऑनलाइन किराना डिलीवरी सर्विस है. यह कुछ ही मिनटों में सामान पहुंचाती है. District और Hyperpure भी इटरनल के अन्य बिजनेस हैं, जो अलग-अलग तरह की सर्विसेज देते हैं. इन सभी बिजनेस की वजह से इटरनल एक बड़ी और जानी-मानी कंपनी है.

कंपनी ने यह साफ किया है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले रही है. उनके वकील इस नोटिस की जांच कर रहे हैं और अपील के लिए जरूरी कदम उठाएंगे. इटरनल का कहना है कि वह कानून का पालन करती है और उन्हें उम्मीद है कि अपील के बाद यह मामला उनके पक्ष में होगा. इस नोटिस का इन सेवाओं पर अभी कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा. कंपनी का बिजनेस सामान्य रूप से चलता रहेगा. इटरनल इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़े: 15777 करोड़ का ऑर्डर बुक… अब मिला एक और प्रोजेक्ट , रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा; 3 साल में दिया 530% रिटर्न