CareEdge ने Adani Green Energy की रेटिंग की अपग्रेड, ऑपरेशनल प्रदर्शन को बताया मजबूत

CareEdge Ratings ने Adani Green Energy की रेटिंग अपग्रेड कर AA/Stable कर दी है. कंपनी के पास 15.8 GWAC ऑपरेशनल पोर्टफोलियो और 15.1 GWAC के अंडर कंशस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स हैं. 2030 तक 50 GWAC क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है. इसके अलावा लंबी अवधि के PPA के साथ मजबूत फाइनेंशियल प्रोफाइल है.

अडानी ग्रीन एनर्जी Image Credit: TV9 Bharatvarsh

CareEdge Ratings ने सोमवार को Adani Green Energy Ltd (AGEL) की रेटिंग ‘AA-’ से अपग्रेड कर ‘AA/Stable’ कर दिया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक एजेंसी ने यह अपग्रेड कंपनी की मार्केट लीडरशिप, मजबूत ऑपरेशनल और फाइनेंशियल प्रोफाइल को देखते हुए किया है.

रिपार्ट में बताया गया है कि CareEdge ने कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए यह बदलाव किया है. एजेंसी की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक 30 जून, 2025 तक AGEL के ऑपरेशनल पोर्टफोलियो की क्षमता 15.8 GWAC थी, जिसमें 70 फीसदी सोलर, 13 फीसदी विंड और 17 फीसदी हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. इसके अलावा, 15.1 GWAC के अंडर-कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट हैं, जो अगले 4-5 साल में तैयार हो जाएंगे.

मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन

AGEL ने हाल के वर्षों में अपने ऑपरेशन्स को तेजी से स्केलअप किया है. इसके अलावा कई चुनौतीपूर्ण लोकेशंस में प्रोजेक्ट्स डेवलप करने की क्षमता दिखाई है. गुजरात के खवड़ा में कंपनी फिलहाल 5.6 GWAC का ऑपरेशन कर रही है और भविष्य में कुल 30 GWAC क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखती है.

CareEdge Ratings ने कंपनी ऑपरेशनल प्रदर्शन को मजबूत बताते हुए कहा है कि कंपनी की ग्रिड अवेलेबिलिटी और डिजाइन की वजह से अनुमान से ज्यादा जनरेशन हुआ. इसके अलावा कलेक्शन पीरियड भी कम हुआ है. इससे कंपनी का कैश फ्लो मजबूत बन रहा है. इसके अलावा कवरेज इंडिकेटर्स हेल्दी हैं, साथ ही लिक्विडिटी आरामदायक बनी हुई है. रेटिंग अपग्रेड में यह भी ध्यान रखा गया कि AGEL के ऑपरेशनल पोर्टफोलियो का 83 फीसदी हिस्सा लंबी अवधि के (25 साल) PPA से कवर है, जिससे लॉन्ग टर्म में रेवेन्यू सिक्योरिटी मिलती है.

कैपिटल स्ट्रक्चर और निवेश

FY25 और Q1 FY26 में वॉरंट्स के कन्वर्जन के बाद AGEL का कैपिटल स्ट्रक्चर सुधरा है. अडानी परिवार ने 9,350 करोड़ निवेश किया, जिसका उपयोग होल्डिंग कंपनी के डेब्ट प्रीपेमेंट, रिलेटेड पार्टी लोन का आंशिक रिटर्न और ग्रोथ इक्विटी के लिए किया गया है.

US DOJ और SEC केस का रिस्क फैक्टर

CareEdge Ratings ने यह भी नोट किया कि कंपनी के बोर्ड मेंबर्स के खिलाफ US Department of Justice (US DOJ) और Securities and Exchange Commission (US SEC) में क्रिमिनल और सिविल शिकायतें दर्ज हैं. इनके नेगेटिव नतीजे AGEL की फाइनेंशियल सेहत पर असर डाल सकते हैं. एजेंसी ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और घटनाओं के आधार पर रेटिंग में बदलाव किए जाएंगे.

2030 तक विस्तार का रोडमैप

AGEL की लंबी अवधि की योजना के मुताबिक कंपनी 2030 तक 50 GWAC ऑपरेशनल क्षमता हासिल करना चाहती है. कंपनी की सब्सिडियरीज विभिन्न लोकेशंस में पावर बेचती हैं, जिसमें लंबे समय के PPA और मर्चेंट बेसिस शामिल हैं.

शेयर पर दिख सकता है असर

AGEL के इक्विटी शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि CareEdge की रेटिंग अपग्रेड और मजबूत पोर्टफोलियो निवेशकों का भरोसा बढ़ा सकती है, खासकर तब जब कंपनी के पास लंबी अवधि के PPA और ठोस कैश फ्लो मौजूद हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.