Gold Rate: सोना फिर हुआ सस्ता लेकिन चांदी की कीमत रही स्थिर, जानें क्या है नया भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत में गिरावट आई, जबकि चांदी का भाव स्थिर रहा. ग्लोबल मार्केट में भी सोना 0.26 फीसदी और चांदी 0.17 फीसदी कमजोर दिखी. जानें इस गिरावट को लेकर क्या है विशेषज्ञों की राय और सोने-चांदी का क्या है नया रेट.
Gold Rate Today: राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार, 25 अगस्त को सोने की कीमत 200 रुपये घटकर 1,00,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. यह गिरावट ग्लोबल मार्केट में मंदी और स्टॉकिस्ट्स की बिकवाली के चलते आई है. शुक्रवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,00,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना सोमवार को 150 रुपये सस्ता होकर 99,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका. पिछली सेशन में यह 1,00,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके मुकाबले, चांदी की कीमत स्थिर रही और 1,15,000 रुपये प्रति किलो (टैक्स सहित) पर कारोबार कर रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुख
न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड 0.26 फीसदी गिरकर USD 3,363.45 प्रति औंस पर ट्रेड हुआ. स्पॉट सिल्वर भी 0.17 फीसदी फिसलकर USD 38.78 प्रति औंस पर रहा. मिरै एसेट शेयरखान के हेड ऑफ कमोडिटीज एंड करेंसी प्रवीण सिंह ने कहा, “सोना सोमवार को कमजोर है, लेकिन अगर अमेरिकी जॉब मार्केट धीमा होता है तो फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने की संभावना बढ़ेगी और सोने में सकारात्मक रुझान आ सकता है.”
फेडरल रिजर्व की पॉलिसी पर नजर
पिछले हफ्ते, फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने जैक्सन होल सिम्पोजियम में संकेत दिया कि दिसंबर के बाद पहली बार ब्याज दरों में कटौती हो सकती है. इस बयान के बाद गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में तेज रिकवरी देखी गई थी. अगली FOMC मीटिंग 16-17 सितंबर को होगी. कमोडिटीज, मेहता इक्विटीज के वीपी राहुल कलंत्री ने कहा, “महंगाई और कमजोर अर्थव्यवस्था की वजह से आक्रामक रेट कट की संभावना कम है, जिससे सोने-चांदी की तेजी सीमित रह सकती है.”
वहीं, ऑगमॉन्ट की हेड रिसर्च रेनिशा चैनानी के मुताबिक, “गुरुवार को आने वाला US Q2 GDP का आंकड़ा निवेशकों को फेडरल रिजर्व की नीति और बुलियन मार्केट की दिशा को लेकर ज्यादा स्पष्ट संकेत देगा.”
ये भी पढ़ें- भारत का क्रूड आयात 18 महीने के निचले स्तर पर, मांग घटी या अमेरिका की सख्ती का हुआ असर?