टैरिफ पर ट्रंप को पीएम मोदी का साफ संदेश, चाहे जितना दबाव आए किसानों के हितों से नहीं होगा समझौता
अहमदाबाद दौरे पर PM मोदी ने ट्रंप टैरिफ पर कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि किसानों, पशुपालकों और छोटे उद्योगों के हित सर्वोपरि हैं. दबाव चाहे जितना बढ़े, सरकार किसी को नुकसान नहीं होने देगी. 5,400 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत के साथ मोदी ने विकास और आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप पेश किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात की धरती से टैरिफ को लेकर साफ संदेश दिया. पीएम मोदी ने ट्रंप का नाम लिए बिना कहा कि किसानों, पशुपालकों और छोटे उद्योगों के हित सर्वोपरि हैं. दबाव चाहे जितना बढ़े, सरकार इन्हें किसी भी कीमत पर नुकसान नहीं होने देगी. उन्होंने कहा, “दुनिया में आजकल जिस तरह की राजनीति हो रही है, वह आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित है. मैं यहां से छोटे उद्यमियों, दुकानदारों, किसानों और पशुपालकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मेरी सरकार उन पर कोई आंच नहीं आने देगी.” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “किसानों, पशुपालकों और छोटे उद्योगों के हित सर्वोपरि हैं. दबाव हम पर बढ़ सकता है, लेकिन हम उसे सह लेंगे.”
US का दबाव और भारत की स्थिति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत अपने कृषि और डेयरी बाजार को अमेरिकी कंपनियों के लिए खोले. इसके लिए ट्रंप अलग-अलग तरह से भारत पर दबाव बना रहे हैं. इसी सिलसिले में ट्रंप ने अमेरिका में भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 25% जवाबी टैरिफ लगाया है. इसके अलावा 27 अगस्त से 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का भी ऐलान किया है. ट्रंप का कहना है कि यह पेनाल्टी टैरिफ है, जो रूस से तेल खरीदने की वजह से लगाई गई है.
क्या है भारत की प्रतिक्रिया?
भारत ने इस मामले में संयमित तरीके से आधिकारिक जवाब देते हुए कहा कि 1.4 अरब भारतीयों के लिए ऊर्जा सुरक्षा प्राथमिकता है. रूस या दुनिया के किसी भी देश से भारत जो आयात करता है, वह मार्केट फैक्टर पर आधारित होता है. विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में कहा, “भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगा. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने ऐसे कदम उठाए हैं, जबकि कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हितों के लिए यही कर रहे हैं.”
‘दीवार की तरह खड़ा हूं’ – पीएम मोदी
यह पहली बार नहीं है, जब पीएम मोदी ने टैरिफ को लेकर देश के किसानों और कारोबारियों को भरोसा दिया है. इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के भाषण में भी उन्होंने कहा था कि अगर कोई नीति किसानों, मछुआरों या पशुपालकों के खिलाफ होगी, तो वे दीवार की तरह खड़े रहेंगे. आज अहमदाबाद में भी उन्होंने इसी संदेश को दोहराया.
दो मोहन दो चक्र
दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने 5,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और कहा, “भारत आज सुदर्शन चक्रधारी मोहन भगवान श्रीकृष्ण और चरखा धारी मोहन महात्मा गांधी के मार्ग पर चलकर सशक्त हुआ है. आज भारत आतंकवादियों और उनके आकाओं को खोजकर मारता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा बीते 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. हमारा लक्ष्य गरीबों को शहरों में सम्मानजनक जीवन देना है.