Baap of Chart पर SEBI की बड़ी कार्रवाई! ₹18.41 करोड़ वसूली आदेश, बैंक और डिमैट अकाउंट फ्रीज
SEBI ने चर्चित अनरजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी प्लेटफॉर्म Baap of Chart और इसके ऑपरेटर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 18.41 करोड़ रुपये की वसूली का आदेश दिया है. मोहम्मद नासिरुद्दीन अंसारी और अन्य पर जुर्माना, बैंक व डिमैट अकाउंट फ्रीज और संपत्ति नीलामी जैसी कार्रवाई शुरू हो गई है.

SEBI and Baap of Chart: सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने चर्चित अनरजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी प्लेटफॉर्म ‘Baap of Chart’ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सेबी ने इसके ऑपरेटर्स से 18.41 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश जारी किया है. यह रकम पेनाल्टी, ब्याज और एन्फोर्समेंट कॉस्ट मिलाकर तय की गई है. आइए विस्तार में इसके बारे में बताते हैं.
सेबी ने किनके खिलाफ की कार्रवाई?
इस रिकवरी ऑर्डर में मुख्य रूप से मोहम्मद नासिरुद्दीन अंसारी, राहुल राव पदमती और Golden Syndicate Ventures Pvt Ltd का नाम शामिल है. इसके अलावा अलग-अलग लोगों पर भी जुर्माना लगाया गया है-
- मोहम्मद नासिरुद्दीन अंसारी पर 21.21 लाख रुपये
- जादव वामसी पर 12.36 लाख रुपये
- राहुल राव पदमती पर 2.19 लाख रुपये
क्या किया सेबी ने?
सेबी ने 29 मई को नोटिस ऑफ डिमांड जारी किया गया था. 8 जुलाई को नोटिस ऑफ अटैचमेंट जारी कर बैंक और डिमैट अकाउंट फ्रीज कर दिए गए. अब भी बकाया न चुकाने पर, सेबी ने SEBI Act के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. अगर रकम नहीं चुकाई गई तो संपत्ति की नीलामी कर वसूली भी की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
‘Baap of Chart’ सोशल मीडिया पर स्टॉक मार्केट टिप्स और इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी देने वाला प्लेटफॉर्म था. लेकिन ये बिना रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर सर्टिफिकेट के चल रहा था. 2023 में सेबी ने जांच के बाद पाया कि नासिर अंसारी झूठे वादे कर रहे थे और अश्वस्त रिटर्न का लालच देकर निवेशकों को गुमराह कर रहे थे. जनवरी 2021 से जुलाई 2023 के बीच ट्रेडिंग में 2.89 करोड़ रुपये का घाटा होने के बावजूद उन्होंने निवेशकों को अवास्तविक मुनाफे का झांसा दिया.
यूट्यूब पर जारी किए गए वीडियो और “क्लासेस” के जरिए भोले-भाले निवेशकों को लुभाया गया. इस केस के जरिये सेबी ने सख्त पॉलिसी को दर्शाया है. रेगुलेटर ने साफ कर दिया है कि अनरजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और झूठे वादे करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- Open AI ने की भारत में एंट्री, दिल्ली में खुल रहा पहला ऑफिस, तीन बड़ी नौकरियां निकालीं, जानें क्या हैं शर्तें
Latest Stories

CareEdge ने Adani Green Energy की रेटिंग की अपग्रेड, ऑपरेशनल प्रदर्शन को बताया मजबूत

टैरिफ पर ट्रंप को पीएम मोदी का साफ संदेश, चाहे जितना दबाव आए किसानों के हितों से नहीं होगा समझौता

Open AI ने की भारत में एंट्री, दिल्ली में खुल रहा पहला ऑफिस, तीन बड़ी नौकरियां निकालीं, जानें क्या हैं शर्तें
