Open AI ने की भारत में एंट्री, दिल्ली में खुल रहा पहला ऑफिस, तीन बड़ी नौकरियां निकालीं, जानें क्या हैं शर्तें
दुनिया की सबसे बड़ी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OPEN AI भारत में अपनी जगह मजबूत कर रही है. कंपनी अब भारत में अपना पहला दफ्तर खोलने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने तीन नौकरियों भी निकाली हैं. जानें OPEN AI किन लोगों को भर्ती कर रही है?
भारत अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का हब बनता जा रहा है. इसी कड़ी में Chat GPT की पेरेंट कंपनी Open AI ने भारत में अपनी एंट्री का ऐलान किया है. कंपनी इस साल के अंत तक नई दिल्ली में अपना पहला ऑफिस खोलेगी और इसके लिए हायरिंग भी शुरू कर चुकी है. भारत फिलहाल अमेरिका के बाद Chat GPT का दूसरा सबसे बड़ा यूजर है. इसे देखते हुए Open AI यहां अपने ऑपरेशन्स को लोकलाइज करने और बड़े स्तर पर AI adoption को बढ़ावा देने की तैयारी में जुटी है.
इन तीन पदों पर वैकेंसी
Open AI ने भारत में फिलहाल Account Director की तीन फुल-टाइम पोजीशन निकाली हैं. ये तीनों रोल अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में बांटे गए हैं. इसमें एक है Digital Narratives डिपार्टमेंट. इसके तहत प्लेटफॉर्म सेल्स पर फोकस किया जाएगा. इस कैटेगरी में आवेदक को संबंधित काम का कम से कम 7 साल का अनुभव चाहिए.
दूसरा डिपार्टमेंट Large Enterprise का है, इसमें एंटरप्राइज लेवल पर स्ट्रैटेजिक सेल्स की वैकेंसी है, जिसके लिए 10 से ज्यादा का अनुभव जरूरी है. वहीं, तीसरा डिपार्टमेंट Strategics का है, जिसमें लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजिक प्लानिंग और एग्जिक्यूशन के पद पर काम करने वाले लोगों की तलाश है, जिनके पास 14 साल से ज्यादा का अनुभव हो. तीनों नौकरियां सेल्स-ओरिएंटेड हैं और Hybrid Work Model पर चलेंगी, यानी प्रोफेशनल्स को वर्क फ्रॉम ऑफिस और रिमोट दोनों का फ्लेक्सिबल ऑप्शन मिलेगा.
कैसे करें अप्लाई?
Open AI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और ‘Careers’ सेक्शन खोलें. यहां लोकेशन फिल्टर में India सेलेक्ट करें. इसके बाद अपनी पसंद का रोल चुनें और Apply Now पर क्लिक करें. Job Description और Requirements को ध्यान से पढ़ें. इसके बाद अपनी डिटेल्स भरकर एप्लिकेशन सबमिट करें. एक कैंडिडेट 180 दिनों में अधिकतम 5 एप्लिकेशन ही सबमिट कर सकता है.
Open AI का भारत पर फोकस क्यों?
Open AI के CEO Sam Altman ने सितंबर में भारत दौरे का भी ऐलान किया है. कंपनी का फोकस है कि यहां के लिए लोकलाइज्ड AI सॉल्यूशन्स और प्रीमियम सर्विसेज उपलब्ध कराई जाएं.
OpenAI के पिटारे में भारत के लिए क्या खास?
भारत में AI यूजर्स की तादाद तेजी से बढ़ रही है. इसे देखते हुए Open AI ने Chat GPT Go Plan लॉन्च किया है. इसके तहत 399 रुपये प्रति माह में फ्री यूजर्स की तुलना में 10 गुना ज्यादा यूज लिमिट, इमेज जेनरेशन, मेमोरी फीचर्स और प्रीमियम एक्सेस दिया जाएगा. इसके अलावा Custom GPT Tools मिलेंगे, जिससे प्रोजेक्ट्स और टास्क के लिए कस्टमाइज्ड AI टूल्स तैयार किए जा सकते हैं. यह कदम भारत के तेजी से बढ़ते Tech Ecosystem और करोड़ों AI यूजर्स को सीधे प्रभावित करेगा.
क्यों मायने रखता है यह कदम?
भारत के लिए Open AI की यह एंट्री केवल बिजनेस नहीं है. बल्कि AI के क्षेत्र में भारत में क्रांतिकारी बदलावों की दिशा में बड़ा कदम है। इससे भारतीय प्रोफेशनल्स को हाई-इंपैक्ट करियर अवसर मिलेंगे. इसके अलावा AI adoption और innovation को बूस्ट मिलेगा. लोकलाइज्ड टूल्स और सॉल्यूशन्स से भारतीय यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा. मोटे तौर पर Open AI का भारत में पहला ऑफिस और नई हायरिंग इस बात का संकेत है कि भारत आने वाले समय में AI का सबसे बड़ा ग्लोबल मार्केट बनने वाला है.