Dream 11 की दरियादिली, 95% कमाई गंवाने के बाद भी छंटनी नहीं करेंगे हर्ष जैन; बताया आगे का प्लान
Dream 11 के सह-संस्थापक और CEO हर्ष जैन ने भारत सरकार द्वारा रियल-मनी गेमिंग पर लगाए गए बैन के बारे में खुलकर बात की. अब कंपनी अपने 26 करोड़ यूजर्स और 500 इंजीनियर्स की ताकत के साथ स्पोर्ट्स AI पर ध्यान देगी. वे स्पोर्ट्स कॉमर्स, एनालिटिक्स और मर्चेंडाइज जैसे क्षेत्रों में नए अवसर तलाश रहे हैं. जैन ने कहा, “यह एक बड़ा झटका है, लेकिन हमें आगे बढ़ना है.
Dream 11 के सह-संस्थापक और CEO हर्ष जैन ने भारत सरकार द्वारा रियल-मनी गेमिंग पर लगाए गए बैन के बारे में खुलकर बात की. इस नए कानून ने कंपनी की 95 फीसदी कमाई को खत्म कर दिया है, लेकिन जैन अभी भी उम्मीद से भरे हुए हैं. मनीकंट्रोल के साथ खास बातचीत में, जैन ने बताया कि इस कानून के बाद Dream 11 ने तुरंत अपने सभी पैसे वाले कॉन्टेस्ट बंद कर दिए और अब यह एक मुफ्त, विज्ञापन-आधारित मॉडल पर चल रही है. उन्होंने कहा, 95 फीसदी कमाई ड्रीम11 के मौजूदा बिजनेस मॉडल से आता था. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ड्रीम11 खत्म हो गया. हमारा बिजनेस मॉडल बदल गया है.
वैल्यूएबल और प्रॉफिटेबल गेमिंग कंपनी है Dream 11
ड्रीम स्पोर्ट्स भारत की सबसे वैल्यूएबल और प्रॉफिटेबल गेमिंग कंपनी है. इसने साल 2023 में 6,384 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह पिछले साल के 3,841 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा थी. लेकिन सरकार के इस नए कानून ने कंपनी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. जैन ने कहा, “हमें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. हम सरकार के साथ 40 फीसदी GST बदलाव पर बात कर रहे थे, लेकिन यह बैन अचानक आया.”
26 करोड़ यूजर्स और 500 इंजीनियर्स की ताकत
जैन ने मनीकंट्रोल को बताया कि अब कंपनी अपने 26 करोड़ यूजर्स और 500 इंजीनियर्स की ताकत के साथ स्पोर्ट्स AI पर ध्यान देगी. वे स्पोर्ट्स कॉमर्स, एनालिटिक्स और मर्चेंडाइज जैसे क्षेत्रों में नए अवसर तलाश रहे हैं. जैन ने कहा, “यह एक बड़ा झटका है, लेकिन हमें आगे बढ़ना है. हम भारत के 1 अरब स्पोर्ट्स फैंस के लिए समस्याएं हल करेंगे.”
कंपनी के पास अगले दो साल तक चलने के लिए पर्याप्त नकदी है, जिससे वे अपने कर्मचारियों को बनाए रख सकते हैं. जैन ने मनीकंट्रोल को बताया, “हम छंटनी नहीं करेंगे. हम अपने टैलेंट के साथ नए प्रोडक्ट बनाएंगे.” उन्होंने यह भी साफ किया कि वे इस बैन को कानूनी तौर पर चुनौती नहीं देंगे, क्योंकि सरकार का रुख स्पष्ट है.
सख्ती से नियंत्रित करना चाहिए था गेमिंग इंडस्ट्री
जैन ने माना कि गेमिंग इंडस्ट्री को पहले से ही खुद को और सख्ती से नियंत्रित करना चाहिए था. मनीकंट्रोल के सवाल पर उन्होंने कहा, “शायद हमें इंडस्ट्री के तौर पर और मेहनत करनी चाहिए थी.” Dream 11 का BCCI के साथ लंबा रिश्ता रहा है, लेकिन अब बदले हुए हालात में मार्केटिंग बजट कम होने के कारण यह रिश्ता भी प्रभावित हो गया है. जैन ने कहा कि वे अपने पार्टनर्स के साथ आपसी सहमति से आगे बढ़ेंगे.
पत्नी ने दिया उनका सबसे ज्यादा साथ
अंत में, जैन ने मनीकंट्रोल से कहा कि इस मुश्किल वक्त में उनकी पत्नी ने उनका सबसे ज्यादा साथ दिया. “मैंने सबसे पहले अपनी पत्नी को फोन किया. वह Dream 11 के शुरू होने से पहले से मेरे साथ हैं,” जैन का मानना है कि परिवार और उनकी टीम की ताकत के साथ वे इस संकट से उबर जाएंगे और भारत के स्पोर्ट्स फैंस के लिए नई राह बनाएंगे.