Gold Rate Today: सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी में 1367 रुपये की बड़ी गिरावट, जानें आपके शहर में क्‍या है भाव

सोने-चांदी की कीमतों में 17 सितंबर को गिरावट देखने को मिली. मुनाफावसूली के चलते सोने की कीमते नीचे आ रही हैं. इसके अलावा डॉलर की मजबूती ने भी सोने पर दबाव बढ़ा दिया है. तो क्‍या है आज के लेटेस्‍ट रेट, चेक करें डिटेल.

gold silver के आज क्‍या हैं रेट Image Credit: freepik

Gold and Silver rate today: सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 17 सितंबर, बुधवार को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई. ये 258 रुपये गिरकर 109,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि चांदी में आज तगड़ी गिरावट देखने को मिली. ये 1367 रुपये लुढ़ककर 127,453 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो 0.18% लुढ़ककर 3,681.82 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. सोने की कीमतों में गिरावट अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति फैसले से पहले मुनाफावसूली के चलते देखने को मिली.

रिटेल में कितनी है कीमत?

रिटेल लेवल पर देखें तो तनिष्‍क की वेबसाइट पर 17 सितंबर को 24 कैरेट गोल्‍ड के भाव 112360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 16 सितंबर को 11490 रुपये प्र‍ति 10 ग्राम थे, यानी कल के मुकाबले रिटेल में सोना आज महंगा हुआ है. 22 कैरेट सोने की कीमत आज 103000 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कल 102200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

Source: Tanishq

डॉलर की मजबूती ने बढ़ाया दबाव

डॉलर इंडेक्स में 0.10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी ने सोने की कीमतों पर दबाव डाला, क्योंकि इससे अन्य मुद्राओं में पीली धातु महंगी हो गई. US फेड आज 25 बेसिस पॉइंट्स की ब्याज दर कटौती कर सकता है, क्योंकि जॉब मार्केट ठंडा पड़ रहा है और मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि फेड इस साइकिल में कुल 75-100 बेसिस पॉइंट्स की कटौती कर सकता है, जो सोने की कीमतों को बूस्ट दे सकता है.

शहरवार देखें सोने के रेट

शहर22K24K
बेंगलुरु₹1,02,625.00₹1,11,955.00
चेन्नई₹1,02,831.00₹1,12,181.00
दिल्ली₹1,02,783.00₹1,12,113.00
कोलकाता₹1,02,635.00₹1,11,965.00
मुंबई₹1,02,637.00₹1,11,967.00
पुणे₹1,02,643.00₹1,11,973.00

2025 में सोना 40% उछला

इस साल सोने की कीमतों में 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है, जिसे सेंट्रल बैंकों की मजबूत मांग, सुरक्षित निवेश इनफ्लो और कमजोर होते US डॉलर से सपोर्ट मिला है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस हफ्ते डॉलर इंडेक्स की अस्थिरता, US-इंडिया ट्रेड डील अपडेट्स और FOMC नीति फैसले की वजह से सोने और चांदी की कीमतें अस्थिर रह सकती हैं. निवेशक फेड के फैसले पर टकटकी लगाए बैठे हैं, क्योंकि यह कीमतों की अगली दिशा तय करेगा.