अनिश्चितताओं की घटाओं में चमका सोना, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव, एक दिन में आई 3,600 रुपये की तेजी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ प्लान से फिर से पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है. इसकी वजह से दुनियाभर के निवेशकों के बीच फिर से अनिश्चितता बढ़ गई है. इस स्थिति से निपटने के लिए निवेशकों ने फिर से सुरक्षित निवेश के लिए गोल्ड का रुख किया है.
Gold Price Today: भारत से होने वाले आयात पर ट्रंप के टैरिफ एलान के एक दिन बाद सोने के दाम में जोरदार तेजी आई है. ट्रंप ने 6 अगस्त से भारत से होने वाले आयात पर 50 फीसदी टैरिफ की घोषणा की है. इसकी वजह से भारत सहित कई बड़े बाजारा में सोने में निवेश बढ़ा, जिसकी वजह से सोने के दाम में जोरदार उछाल आया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन ने बताया कि गोल्ड के रेट में गुरुवार को 3,600 रुपये की तेजी आई. इससे सोने के दाम रिकॉर्ड हाई पर 1,02,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए.
All India Sarafa Association के मुताबिक 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव बुधवार को 99,020 प्रति 10 ग्राम रहा. गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में इसके भाव में 3,600 रुपये का उछाल आया और भाव 1,02,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इसके साथ ही बताया कि गुरुवार को 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 3,600 रुपये बढ़कर 1,02,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक इस दौरान चांदी के दाम में 1,500 रुपये का उछाल आया, जिससे दाम बढ़कर 1,14,000 प्रति किलो पहुंच गया है.
क्या है एक्सपर्ट का रुख?
HDFC Securities के एचडीएफसी सिक्योरिटीज के Senior Analyst सौमिल गांधी ने कहा, “सोने की कीमतें गुरुवार को साप्ताहिक सीमा के ऊपरी स्तर तक पहुंच गईं. ऐसा नई व्यापारिक चिंताओं की वजह से हुआ है, जिससे सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है.” इसक साथ ही उन्होंने कहा, “अमेरिकी प्रशासन ने भारतीय आयातों पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है, जिससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक तनाव और बढ़ गया है.”
MCX पर कैसा रहा कारोबार?
MCX पर गोल्ड के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स में 893 रुपये यानी करीब 0.88 फीसदी का उछाल आया और प्राइस बढ़कर 1,02,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. वहीं, सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट में 1,503 रुपये का उछाल आया और कीमत 1,15,158 प्रति किलो पहुंच गई.