JSW Cement IPO: ग्रीन सीमेंट ‘लीडर’, सब्सक्रिप्शन में औसत, GMP भी ठंडा; जानें क्या है ब्रोकरेज की राय?
देश में ग्रीन सीमेंट की लीडर JSW Cement के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू हो चुका है. 3600 करोड़ रुपये के इस इश्यू को लेकर पहले दिन निवेशकों ने खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. वहीं, ग्रे मार्केट में भी यह निवेशकों ने खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है. वहीं, ब्रोकरेज की राय भी बंटी हुई है.

JSW Cement का बहुप्रतीक्षित IPO गुरुवार 7 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया. देश में ग्रीन सीमेंट प्रोडक्शन की लीडर इस कंपनी को पहले दिन औसत दर्ज का सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, ग्रे मार्केट में भी निवेशकों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है. हालांकि, अभी सब्सक्रिप्शन के लिए दो दिन और बाकी हैं. ऐसे में इश्यू के पूरी तरह सब्सक्राइब होने की उम्मीद है.
कितना हुआ सब्सक्रिप्शन?
पहले दिन सब्सक्रिप्शन की कमजोर शुरुआत हुई और दिन के आखिर तक कुल सब्सक्रिप्शन महज 0.30 गुना हुआ. रिटेल निवेशकों ने इश्यू को 0.38 गुना, एनआईआई (NII) ने 0.21 गुना और क्यूआईबी (QIB) ने 0.24 गुना सब्सक्राइब किया. मोटे तौर सब्सक्रिप्शन के कमजोर आंकड़े निवेशकों की सतर्कता और कंपनी के वैल्यूएशन को लेकर चिंता को दर्शाते हैं.
GMP के मोर्चे पर ठंडा
JSW Cement के IPO को लेकर ग्रे मार्केट में भी निवेशकों ने कोई खास उत्साह नहीं दिखाया. Investorgain के मुताबिक गुरुवार शाम 7 बजे तक GMP 12 रुपये प्रति शेयर रहा. इस तरह अपर प्राइस बैंड 147 रुपये पर 12 रुपये प्रीमियम के साथ साथ 159 रुपये पर इसके शेयर की डिमांड है. इससे 8.16 फीसदी तक लिस्टिंग गेन की संभावना नजर आती है.
बंटी हुई है ब्रोकरेज की राय
JSW Cement IPO को लेकर ब्रोकरेज हाउसों की राय मिली-जुली रही है. कुछ ने इसे लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. वहीं, कुछ ने किसी तरह की रेटिंग नहीं दी और कुछ ने वैल्यूएशन को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है.
सब्सक्राइब की सलाह देने वाले
Reliance Securities, Ventura Securities, SMIFS और Canara Bank Securities ने IPO को “Subscribe” रेटिंग दी है. इनका मानना है कि JSW Cement देश में ग्रीन सीमेंट सेगमेंट की लीडर है और भविष्य में अच्छा परफॉर्म कर सकती है. इसके अलावा AUM Capital और Lakshmishree Securities ने भी कंपनी के ESG (एनवायरनमेंटल, सोशल एंड गवर्नेंस) फोकस और ऑर्गेनिक ग्रोथ पोटेंशियल को देखते हुए लॉन्ग टर्म निवेश की सलाह दी है.
इन्होंने कहा सतर्क रहें
Arihant Capital और Deven Choksey Research ने IPO को “Neutral” रेटिंग दी है. उनका तर्क है कि कंपनी का वैल्यूएशन प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में महंगा हो सकता है. लिहाजा, सावधानी से सब्सक्राइब करें. इसी तरह Bajaj Broking ने भी कहा है कि JSW Cement ने FY25 में घाटा दर्ज किया है. वहीं, FY24 के आंकड़ों पर इसका प्राइस टू अर्निंग (P/E) रेशियो 319x है, जो की बहुत ज्यादा है.
Reviewer | Recommendation |
---|---|
Lakshmishree Investment & Securities Ltd | Apply |
AUM Capital Ltd | Apply |
Axis Capital | Not Rated |
BP Equities (BP Wealth) | Apply |
Canara Bank Securities Ltd | Apply |
Capital Market | Neutral |
Dilip Davda | Not Rated |
Reliance Securities | Apply |
Ventura Securities Limited | Apply |
कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग
JSW Cement IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 11 अगस्त को बंद होगा. कंपनी पहले ही एंकर इनवेस्टर्स से 1,080 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. तय शेड्यूल के हिसाब से 12 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट होना है और लिस्टिंग 14 अगस्त, 2025 को होनी है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

वीडियो सर्विलांस और बायोमेट्रिक सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी लाने वाली है IPO, SEBI के पास फाइल किया DRHP; जानें डिटेल्स

BlueStone Jewellery ला रही 1540 करोड़ का IPO, SBI सिक्योरिटीज ने कहा लंबे समय के लिए खरीद लो; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका

316 गुना सब्सक्राइब हुआ Highway Infra IPO, रिटेल हो या QIB सबकी लगी होड़; लेकिन GMP ने जगाया खौफ
