Flysbs Aviation IPO: लिस्टिंग से पहले GMP की उड़ान, डबल मुनाफे का संकेत; मिनटों में बन सकते हैं 2.80 लाख

Flysbs Aviation IPO की जबरदस्त डिमांड के बीच इसके GMP में काफी तेजी देखने को मिल रही है. 318 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ यह IPO चर्चा में है. लिस्टिंग से पहले इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में उछाल है, जिससे निवेशकों को दोगुने मुनाफे का संकेत मिल रहा है. कंपनी की मजबूत फाइनेंशियल ग्रोथ और प्राइवेट जेट सर्विस के चलते इसमें रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है.

फ्लाईएसबीएस एविएशन आईपीओ जीएमपी Image Credit: money9live.com

Flysbs Aviation IPO: भारतीय IPO मार्केट में कई ऐसे इश्यू आते हैं जिनकी खूब चर्चा होती है. निवेशक इनमें जमकर पैसा लगाते हैं. Flysbs Aviation IPO में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. इस IPO में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया और यह 318.68 गुना सब्सक्राइब हुआ है. शुक्रवार को इसकी लिस्टिंग होने वाली है, लेकिन उससे पहले GMP में जोरदार तेजी बनी हुई है. GMP के मुताबिक, निवेशकों को जबरदस्त मुनाफे का संकेत मिल रहा है. तो आइए जानते हैं कि इसका GMP क्या है और निवेशकों को कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

कब होगी लिस्टिंग

Flysbs Aviation IPO 102.53 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू है. इसमें 45.57 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 1 अगस्त को खुला था और 5 अगस्त को बंद हुआ. अब इसकी संभावित लिस्टिंग शुक्रवार, 8 अगस्त को है. इस IPO के लिए प्राइस बैंड 210-225 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

GMP में जोरदार उछाल

Flysbs Aviation IPO की कल लिस्टिंग होने की उम्मीद है, लेकिन लिस्टिंग से पहले GMP जबरदस्त मुनाफे का संकेत दे रहा है. Investorgain.com के मुताबिक, इसका GMP 240 रुपये है. यह अपने प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर 225 रुपये की तुलना में 465 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 106.67 फीसदी लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

क्या है मुनाफे का गुणा-गणित

Flysbs Aviation IPO का प्राइस बैंड 210-225 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. एक लॉट में 600 शेयर निर्धारित किए गए थे, लेकिन रिटेल निवेशकों को 2 लॉट के लिए बोली लगानी थी. अपर प्राइस बैंड 225 रुपये के हिसाब से, रिटेल निवेशकों को 1200 शेयरों के लिए 2,70,000 रुपये की जरूरत पड़ी होगी. मौजूदा GMP 240 रुपये है और उसके मुताबिक अगर शेयर 465 रुपये पर लिस्ट होता है तो निवेशकों को लगभग 2,88,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

क्या करती है कंपनी

Flysbs Aviation लिमिटेड की स्थापना 7 अगस्त 2020 को हुई थी. Flysbs Aviation लिमिटेड को पहले Flysbs Aviation Private Limited के नाम से जाना जाता था. यह एक भारतीय कंपनी है जो प्राइवेट जेट सर्विस प्रदान करती है और इसका मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में है. कंपनी की सर्विस में मुख्यतः अल्ट्रा लग्जरी जेट, लार्ज लग्जरी जेट, सुपर लग्जरी जेट और हाई स्पीड जेट शामिल हैं. कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर एयर चार्टरिंग सर्विस प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें: मक्का से मुनाफा कमाने वाली कंपनी अब शेयर बाजार में आजमाएगी किस्मत, IPO 12 अगस्त से खुलेगा; देखें डिटेल्स

कैसा है फाइनेंस

Flysbs Aviation लिमिटेड की कुल इनकम में 31 मार्च 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच 83 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान कंपनी की इनकम 106.72 करोड़ रुपये से बढ़कर 195.38 करोड़ रुपये हो गई है. साथ ही कंपनी का मुनाफा 153 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11.25 करोड़ रुपये से बढ़कर 28.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का EBITDA 14.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 41.41 करोड़ रुपये हो गया है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.