मक्का से मुनाफा कमाने वाली कंपनी अब शेयर बाजार में आजमाएगी किस्मत, IPO 12 अगस्त से खुलेगा; देखें डिटेल्स
देश की एक एग्रो-आधारित कंपनी ने हाल ही में अपने कारोबार में जोरदार उछाल दिखाया है. अब यह कंपनी निवेशकों के लिए खास मौका लेकर आ रही है. अगर आप IPO में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. जानिए पूरी डिटेल्स इस रिपोर्ट में.

एक ऐसी एग्रो-बेस्ड कंपनी, जो मक्के से तैयार उत्पादों के जरिए कारोबार कर रही है, अब इक्विटी मार्केट में कदम रखने जा रही है. हाल ही में शानदार रेवेन्यू ग्रोथ और मुनाफे की रिपोर्ट देने के बाद कंपनी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की तारीखों का ऐलान किया है. हम बात कर रहे हैं Regaal Resources Ltd की जिसका IPO 12 अगस्त को खुलेगा.
इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स Pantomath Capital Advisors और Sumedha Fiscal Services हैं, जबकि Link Intime India IPO का रजिस्ट्रार है. कंपनी के शेयर NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होंगे.
306 करोड़ रुपये के इश्यू का क्या है प्राइस बैंड
कोलकाता स्थित इस कंपनी ने अपने IPO के लिए 96 से 102 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह इश्यू 12 अगस्त से 14 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कुल इश्यू साइज 306 करोड़ रुपये का है, जिसमें से 210 करोड़ रुपये फ्रेश इक्विटी शेयर हैं और 96 करोड़ रुपये का हिस्सा प्रमोटरों की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत आएगा.
कंपनी फ्रेश इश्यू से मिले 159 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी. बाकी रकम को जनरल कॉरपोरेट जरूरतों और विस्तार में लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: घर-घर में इस्तेमाल होता है इस कंपनी का प्रोडक्ट, UK-USA में फैला साम्राज्य; आज खुला 400 करोड़ का IPO
कंपनी की जानकारी
Regaal Resources भारत में मक्का से बनने वाले स्टार्च, स्पेशलिटी स्टार्च और फूड-ग्रेड स्टार्च की निर्माता कंपनियों में से एक है. कंपनी की प्रतिदिन की क्रशिंग क्षमता 750 टन है.
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 52.52 फीसदी बढ़कर 915.16 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो कि पिछले साल 600.02 करोड़ रुपये था. इसी दौरान शुद्ध लाभ दोगुना से भी ज्यादा होकर 47.67 करोड़ रुपये हो गया.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

BlueStone Jewellery ला रही 1540 करोड़ का IPO, SBI सिक्योरिटीज ने कहा लंबे समय के लिए खरीद लो; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका

316 गुना सब्सक्राइब हुआ Highway Infra IPO, रिटेल हो या QIB सबकी लगी होड़; लेकिन GMP ने जगाया खौफ

Flysbs Aviation IPO: लिस्टिंग से पहले GMP की उड़ान, डबल मुनाफे का संकेत; मिनटों में बन सकते हैं 2.80 लाख
