घर-घर में इस्तेमाल होता है इस कंपनी का प्रोडक्ट, UK-USA में फैला साम्राज्य; आज खुला 400 करोड़ का IPO

एक देसी कंपनी, जिसका सामान आप रोज इस्तेमाल करते हैं, अब बाजार में कुछ बड़ा करने जा रही है. घरेलू जरूरतों से शुरू हुआ ये सफर अब निवेशकों के लिए सुनहरा मौका बन सकता है. जानिए क्या है इस कंपनी की अगली चाल और कैसे हो सकता है इसमें फायदा...

आज खुला 400 करोड़ का IPO

All Time Plastics IPO: हर घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक कंटेनर, जार और स्टोरेज बॉक्स जैसी चीजें बनाकर घरेलू और विदेशी बाजार में बेचने वाली एक जानी-पहचानी कंपनी ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला दिया है. कंपनी की मौजूदगी भारत के अलावा यूरोपीय देशों, अमेरिका और यूके तक है. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 7 अगस्त को खुला. हम बात कर रहे हैं All Time Plastics कंपनी की.

IPO से जुटाए जाएंगे 400 करोड़ रुपये से ज्यादा

इस IPO के जरिए कंपनी कुल 400.60 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है. इसमें से 280 करोड़ रुपये के नए शेयर्स जारी होंगे और 120.6 करोड़ रुपये का हिस्सा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत आएगा. OFS में कंपनी के प्रमोटर्स कैलेश पुनमचंद शाह, निलेश पुनमचंद शाह और भूपेश पुनमचंद शाह अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.

IPO का प्राइस बैंड 260 से 275 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक 11 अगस्त तक इस इश्यू में बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ की अहम तारीखे हैं:

  • Allotment फाइनल: 12 अगस्त
  • रिफंड शुरू: 13 अगस्त
  • Demat में शेयर: 13 अगस्त
  • लिस्टिंग: 14 अगस्त (NSE और BSE)

IPO से पैसा कहां लगेगा?

कंपनी IPO से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल गुजरात स्थित मानेकपुर यूनिट में नई मशीनें खरीदने, कर्ज चुकाने, कारोबारी विस्तार और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी.

IPO से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 120 करोड़ रुपये जुटा लिए थे, जिनमें Ashoka India Equity Investment Trust PLC, Canara Robeco MF, Edelweiss MF, Bandhan MF जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

कितने शेयर, किसे मिलेंगे?

All Time Plastics IPO के तहत कुल 1.46 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं. इनमें से 0.51 करोड़ शेयर रिटेल निवेशकों, 0.73 करोड़ क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स और 0.22 करोड़ नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं.

पहले दिन दोपहर 12:30 बजे तक रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 0.30 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि QIB कैटेगरी में अब तक कोई बोली नहीं लगी. NII सेगमेंट में 0.11 गुना बुकिंग हुई है.

यह भी पढ़ें: अडानी की इस कंपनी ने जीता बड़ा सरकारी टेंडर, मल्टीबैगर स्टॉक में फिर दिखी तेजी; स्पिल्ट का भी ऐलान

GMP क्या कहता है?

गुरुवार सुबह तक IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 25 रुपये चल रहा था. यानी लिस्टिंग पर शेयर का अनुमानित भाव 300 रुपये हो सकता है, जो कि उच्चतम प्राइस बैंड से 9.09 फीसदी ज्यादा है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.