अगले हफ्ते Tata Capital और LG इलेक्ट्रॉनिक्स की होगी लिस्टिंग, Midwest का खुेलेगा IPO, जानें क्या है प्राइस बैंड
अगला सप्ताह दलाल स्ट्रीट के लिए बेहद व्यस्त रहने वाला है. टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े आईपीओ लिस्ट होंगे. साथ ही, मिडवेस्ट लिमिटेड का मेनबोर्ड आईपीओ और कई एसएमई इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. कई नए शेयरों की लिस्टिंग के साथ-साथ पुराने आईपीओ की बुकिंग भी जारी रहेगी.

IPO Next Week: अगले हफ्ते यानी 13 से 17 अक्टूबर तक दलाल स्ट्रीट में निवेशकों के लिए खूब हलचल होने वाली है. कई बहुप्रतीक्षित IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) लिस्ट होने जा रहे हैं, साथ ही नए इश्यू भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े नामों से लेकर मेनबोर्ड और एसएमई सेगमेंट के नए इश्यू तक, निवेशकों के पास व्यस्त शेड्यूल है.
अगले हफ्ते Midwest Ltd का खुल रहा IPO
इस इश्यू में Midwest का मेनबोर्ड आईपीओ निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. यह 451 करोड़ रुपये का आईपीओ 15 से 17 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसमें 250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 201 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी ने प्रति शेयर 1,014 से 1,065 रुपये की प्राइस बैंड तय की है. शेयर आवंटन 20 अक्टूबर तक फाइनल होने की उम्मीद है और लिस्टिंग 24 अक्टूबर को BSE और NSE पर होगी.
प्रमुख लिस्टिंग की धूम
अगले हफ्ते कई बड़े आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट होंगे, जिनमें Tata Capital और LG Electronics सबसे ज्यादा चर्चा में हैं.
टाटा कैपिटल का आईपीओ 13 अक्टूबर को BSE और NSE पर लिस्ट होगा. यह इस साल फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर का सबसे बड़ा डेब्यू है.
यह भी पढ़ें: सब्सक्रिप्शन के बाद भी नहीं थम रहा LG इलेक्ट्रॉनिक्स का GMP, शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल, ऐसे करें चेक
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ 14 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगा. यह इश्यू 7 से 9 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे संस्थागत और रिटेल निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.
इन कंपनियों को भी होगी लिस्टिंग
16 अक्टूबर को Rubicon Research और Canara Robeco Asset Management के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे. 17 अक्टूबर को nantam Highways InvIT और Canara HSBC Life Insurance की लिस्टिंग होगी.
एसएमई सेगमेंट में Mittal Sections 14 अक्टूबर को और Shlokka Dyes, Sihora Industries और SK Minerals & Additives 17 अक्टूबर को BSE SME पर लिस्ट होंगे.
पिछले हफ्ते के खुले आईपीओ की बुकिंग जारी
कुछ आईपीओ जो पिछले हफ्ते खुले थे, उनकी सब्सक्रिप्शन अगले हफ्ते भी जारी रहेगी. Rubicon Research के 1,377.5 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 13 अक्टूबर तक खुला रहेगा. प्रति शेयर प्राइस बैंड 461-485 रुपये है. Canara Robeco Asset Management 1,326.13 करोड़ रुपये का यह आईपीओ भी 13 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध है. प्राइस बैंड 253-266 रुपये प्रति शेयर है. कैनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस 2,517.5 करोड़ रुपये के इस आईपीओ की बुकिंग 14 अक्टूबर तक चलेगी. प्राइस बैंड 100-106 रुपये प्रति शेयर है. एसके मिनरल्स एंड एडिटिव्स और सिहोरा इंडस्ट्रीज के आईपीओ भी 14 अक्टूबर तक खुले रहेंगे.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Rubicon Vs Canara Vs HSBC Life IPO: कौन देगा निवेशकों को सबसे ज्यादा मुनाफा, जानें GMP का ताजा हाल

सब्सक्रिप्शन के बाद भी नहीं थम रहा LG इलेक्ट्रॉनिक्स का GMP, शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल, ऐसे करें चेक

इस म्यूचुअल फंड कंपनी के IPO में रिटेल निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी, GMP में भी दिखी तेजी, लिस्टिंग गेन के संकेत?
