सब्सक्रिप्शन के बाद भी नहीं थम रहा LG इलेक्ट्रॉनिक्स का GMP, शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल, ऐसे करें चेक
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ शेयर आवंटन अंतिम रूप से तय हो गया है. निवेशकों में 54.02 गुना अभिदान के साथ जबरदस्त उत्साह देखा गया. निवेशक बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर आवंटन स्थिति जांच सकते हैं. 396 रुपये के जीएमपी के साथ 35 फीसदी लिस्टिंग गेन की संभावना है. शेयर 14 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.

LG Electronics India Share Allotment: प्रमुख होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG Electronics India का IPO शेयर आवंटन अंतिम रूप से तय हो गया है. निवेशकों में इस आईपीओ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया, जिसमें 54.02 गुना ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए. निवेशक अब BSE और NSE की वेबसाइट पर जाकर अपने आवंटन की स्थिति देख सकते हैं. इस इश्यू का जीएमपी भी शानदार लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा है.
LG Electronics India IPO डिटेल्स
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक ने 101,815,859 शेयर बेचे, जिनकी कुल कीमत 11,607.01 करोड़ रुपये थी. इस आईपीओ में कोई नया शेयर जारी नहीं किया गया, इसलिए कंपनी को आईपीओ से जुटाई गई राशि नहीं मिलेगी. कुल 7,13,34,320 शेयरों की पेशकश के खिलाफ 3,85,34,64,056 शेयरों के लिए आवेदन आए. इस आईपीओ के लिए सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल, जे.पी. मॉर्गन इंडिया, बीओएफए सिक्योरिटीज इंडिया और मॉर्गन स्टैनली इंडिया कंपनी बुक-रनिंग लीड मैनेजर थे.
मौजूदा GMP की क्या है स्थिति?
शनिवार की सुबह 6 बजकर 34 मिनट पर इस आईपीओ का जीएमपी 396 रुपये है. यानी इसमें लगभग 35 फीसदी की तेजी आई है. मौजूदा जीएमपी के आधार पर निवेशकों को 1536 रुपये की लिस्टिंग गेन हो सकता है. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है. इसमें बदलाव हो सकता है.
दमदार रहा सब्सक्रिप्शन?
कैटेगरी | रिजर्व | बोली गई शेयरों की संख्या | कितने गुना |
---|---|---|---|
योग्य संस्थागत खरीदार (Qualified Institutional Buyers) | 2,03,21,026 | 3,38,36,21,748 | 166.51 |
गैर-संस्थागत निवेशक (Non-Institutional Investors) | 1,52,40,770 | 34,20,85,835 | 22.45 |
खुदरा निवेशक (Retail Investors) | 3,55,61,796 | 12,61,50,037 | 3.55 |
कुल (Total) | 7,13,34,320 | 3,85,34,64,056 | 54.02 |
यह भी पढ़ें: Canara HSBC Life Insurance का खुल रहा IPO, GMP गिरा, फिर भी मुनाफे के संकेत, जान लें कंपनी की हैसियत
NSE पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
निवेशक नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए एनएसई पर शेयर के आवंटन की स्थिति जांच सकते हैं.
- इस लिंक पर जाएं – https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids
- ‘Equity & SME IPO bid details’ विकल्प चुनें.
- ‘Select Symbol’ सूची से ‘LGEINDIA’ चुनें.
- पैन नंबर और आवेदन संख्या जैसे जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
BSE पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
बीएसई पर आवंटन स्थिति जांचने के लिए इन स्टेप्स का फॉलो करें.
- बीएसई की पब्लिक ऑफर टैब पर जाएं – https://bseindia.com/investors/appli_check.aspx
- ‘Issue Type’ में ‘Equity’ चुनें.
- आईपीओ की सूची से ‘LG Electronics India Limited’ चुनें.
- आवेदन संख्या या पैन नंबर दर्ज करें.
- ‘Search’ बटन पर क्लिक करें.
लिस्टिंग की तारीख और समय
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर 14 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 10 बजे बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Rubicon Vs Canara Vs HSBC Life IPO: कौन देगा निवेशकों को सबसे ज्यादा मुनाफा, जानें GMP का ताजा हाल

इस म्यूचुअल फंड कंपनी के IPO में रिटेल निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी, GMP में भी दिखी तेजी, लिस्टिंग गेन के संकेत?

Rubicon Research IPO के GMP ने लगाई बड़ी छलांग, दूसरे दिन तक 2.37 गुना सब्सक्राइब; जानें कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन
